झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्रीद्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने बताया कि 2 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे से अनास तट स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय विशेष बैठक आयोजित की गई हेै, जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक मेें प्रदेश भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मोर्य द्वारा संबोधित किया जाएगा। इस बैठक में जिलाध्यक्ष दुबे, कलसिंह भाबर एवं निर्मला भूरिया भी उपस्थित रह कर चर्चा करेंगे।सुराणा के अनुसार इस विशेष बैठक में जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकारीणी सदस्यगण, प्रदेश स्तरीय जिले के पदाधिकारीगण, जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी मोर्चो के अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, नगरपालिका एवं नगर परिषद के भाजपा के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपदों के भाजपा समर्थिक अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षो, सभी कृषि उपज मंडी समितियों के भाजपा समर्थित सभी अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, विपणन सहकारी समितियों के भाजपा समर्थित सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों को अनिवार्य रूप से बुधेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित इस बैठक में उपस्थित रहने की अपील की गई।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया