सांसद जीएस डामोर 2.50 करोड़ की योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन

0

विजय मालवी

बड़ी खट्टाली! शासन द्वारा मंजूरी के बाद रतलाम-झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय गुमान सिंह डामोर द्वारा शनिवार को बड़ी खट्टाली में 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से पूर्व में संचालित वर्षो पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तोड़कर 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन शाम 5:00 बजे किया जाएगा। इसके बाद सांसद डामोर जल जीवन मिशन अंतर्गत 101.14 लाख की नल जल के भूमिपूजन कार्य्रकम में शामिल होंगे। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक देश के सभी ग्रामों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत गांव में पेयजल टंकी व पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।

ग्रामीण इलाकों के मरीजों को नहीं जाना होगा जिला अस्पताल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद बड़ी खट्टाली सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल क्षेत्र के हजारो लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं प्राप्त होंगी, बल्कि एक्स-रे सेंटर से लेकर पैथोलॉजी सहित सभी प्रकार की जांचों की सुविधा मिलेगी। सामुदायिक अस्पताल बनने के बाद डॉक्टर व स्टाफ भी बढ़ाए जाएंगे। इस तरह लोगों का जिला अस्पताल व अन्य किसी अस्पताल में जाना बच जाएगा। इस अस्पताल के बनने की खबर सुनते ही ग्राम व आसपास के ग्राम में स्वास्थ्य की सुविधा को बढ़ती हुई देख सभी ग्रामवासियों में एक ख़ुसी की लहर दिखाई दे रही है।

इस अवसर पर जोबट क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर, जिला जनपद अध्यक्ष अनिता चौहान, अलीराजपुर पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष वकिलसिंह ठकराल, CMHO डॉ प्रकाश ढोके, BMO डॉ विजय बघेल, डॉ गेहलोत, डॉ सरिता डुडवे, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, हीरालाल शर्मा, जिला जनपद इंदरसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे, खट्टाली सरपंचपति भारतसिंह डुडवे, उपसरपंच मदनलाल लड्ढा, मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़, पूर्व सरपंच भावसिंह डुडवे, पलासदा सरपंच मुलेश बघेल, महामंत्री ललित राठौड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयेश मालानी, गणपत राठौड़, प्रहलाद लड्ढा, रामसिंह पटेल, इकबाल खत्री, सहित सभी कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.