एसडीएम ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक; दिए यह सख्त निर्देश …

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ
आज शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक जनपद सभा कक्ष मेघनगर में दोपहर 3:00 बजे रखी गई । जिसमे अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी नारायण गर्ग, ने शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड ,मिलावट से मुक्ति अभियान, वन अधिकार पट्टा, कानून व्यवस्था, धान ज्वार एवं बाजरा उपार्जन, आगामी गेहूं उपार्जन की तैयारी, लाडली लक्ष्मी योजना, मनरेगा,अन्य कार्य भी जल्द से जल्द किए जाए ।आयुष्मान कार्ड का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ,वही सभी विभागों के जो पुराने कार्य भी है उसे पूरा करने के निर्देश दिए ओर बर्ड फ्लू कि बिमारी से भी संबंधित विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

साथ ही 10 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों से एवं सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगों को लाने का निर्देश दिया ताकि कोई भी दिव्यांग शासन की योजना से वंचित न रह सके क्योंकि इससे घर में मेडिकल टीम और विशेषज्ञ बैठेंगे जो दिव्यांगों की आवश्यकता के अनुसार उनका एसेसमेंट करके उनको कृत्रिम अंग प्रदान करने का सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे और उसी के आधार पर ही शासन द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान किए जाने हेतु राशि का आवंटन किया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है एवं माननीय कलेक्टर महोदय का भी सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि शासन की योजना से कोई भी दिव्यांग जिसको कृत्रिम अंग की महती आवश्यकता है वह शासन की योजना से वंचित न रह पाए इसे हेतु सभी मैदानी अफसर इस को अति गंभीरता से लेकर शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाएं ताकि उन्हें कृत्रिम अंग वितरण उनकी आवश्यकता के अनुरूप किया जा सके बैठक में अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी नारायण गर्ग, तहसीलदार अजय चौहान, जनपद सीईओ रावत, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.