बर्ड फ्लू के चलते आइसोलेशन मे झाबुआ का कडकनाथ; दिया जा रहा इम्यूनिटी बुस्टर डोज

0
दिनेश वर्मा @ झाबुआ
अब झाबुआ का कडकनाथ मुर्गे को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए आइशोलेशन मे रखा जा रहा है झाबुआ के कृषी अनुसंधान कडकनाथ सेंटर मे कडकनाथ आइशोलेशन मे रखे जा रहे है अभी कोई भी बड॔ बाहर से नही लाया जा रहा है ओर ना ही बाहरी लोगो की सेंटर तक इंट्री हो रही है ।
सरकारी एजवायजरी के चलते अलट॔
गोरतलब है कि जयपुर / इंदोर ओर कसरावद मे कुछ पक्षियों की मोत हुई है ओर सरकार को बड॔ फ्लू की आशंका है इसलिऐ पूरे देश मे एजवायजरी जारी की गयी है इसी के चलते झाबुआ के विश्व प्रसिद्ध कडकनाथ मुर्गे को सुरक्षित करने के लिए कवायद की जा रही है ।
कडकनाथ को इम्यूनिटी बुस्टर डोज दिया जा रहा है
झाबुआ के कडकनाथ सेंटर ( केवीके) के प्रमूख डाक्टर आई एस तोमर ने बताया कि एजवायजरी के बाद हम अलट॔ पर है ओर कडकनाथ को इम्यूनिटी बुस्टर डोज के रुप मे हल्दी के अलावा विटामिन्स सी ; डी ओर ई लिक्विड तरीके से दी जा रही है ताकी बड॔ फ्लू जैसै खतरो से निपटने मे कडकनाथ मुर्गो को दिक्कत ना आये ..डाक्टर तोमर ने बताया कि कडकनाथ मुर्गे मे दिक्कत की उम्मीद नहीं है लेकिन एहतियात हम बरत रहे है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.