शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में लगातार खाद्यान्न में कटौती के विरोध में पैक्स कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में लगातार खाद्यान्न में कटौती के विरोध में पैक्स कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 24 दिसंबर 20 व खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं उपभोक्ता संरण संचालनालय 22 दिसंबर 20 आयुक्त सहकारिता पत्र क्रमांक विप/उप/2020/2053 भोपाल 3 अक्टूबर 2020 संदर्भित है कि सहकारी समितियां, उपभोक्ता भंडार में प्रतिमाह खाद्यान्न काटकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। संघ इस संबंध में आंतरिक सुधार हेतु कई बार निवेदन किया जिसमें दिसंबर-जनवरी तक कोई सुधार नहीं किया गया तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति नियम उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय पत्र क्रमांक 1420/्रखाद्य/2020 दिनांक 22 दिसंबर के अनुसार माह अक्टूबर 19 से अक्टूबर 20 तक वितरण रजिस्टर में खाद्यान्न वितरण की प्रविष्टि को डीएसओ मशीन से घटाकर पीओएस मशीन में दिखाया जा रहा है, स्टॉक को कमी करने की बात कही गई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ऑफलाइन की दशा कोविड-19 में वितरण रजिस्टर से खाद्यान्न वितरण किया गया, जिसका समायोजन डीओएस मशीन के माध्यम से पीओएस मशीन का शेष स्कंद घटाकर शून्य करने व अन्य मांगे की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.