अनिश्चित कालीन हडताल के लिये पटवारियो ने बस्ते सोंपे

0

4मेघनगर- मप्र पटवारी संघ के प्रांतीय संगठन के आव्हान पर मेघनगर पटवारी संघ के 17 पटवारियो ने मेघनगर तहसील के 62 के बस्ते शुक्रवार को तहसील कार्यालय में जमा कर दिए। तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष मुहम्मद अशरफ ने बताया कि पटवारियों की एक सूत्री वेतनवृद्धि की मांग को लेकर पटवारियो ने लामबद्ध होकर शुक्रवार को पटवारियो की अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में कलमबद्ध होकर समस्त कार्या बंद कर दिए। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में पटवारियो की उक्त मांग को लेकर 19 नवंबर से हड़ताल जारी है मगर जिले में लोकसभा उप चुनाव के चलते आचार संहिता लागी होने से शुक्रवार से हड़ताल मे शामिल हुए। प्रांतीय संगठन के आगामी आदेष तक अनिश्चित कालीन हडताल जारी रहेगी। शनिवार से राजस्व निरीक्षक कार्यालय के समीप पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। तहसीलदार केएस गोतम ने चर्चा के दोरान बताया कि पटवारियो की उक्त हड़ताल से क्षेत्र में सूखा राहत कार्य का सर्वे कार्य प्रभावित होगा। आरबीसी 6-4 के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि के पात्र हितग्राहियो का सर्वे प्रभावित होगा, नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, बीपीएल सर्वे सहित कई कार्य प्रभावित होगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सूखे की स्थिति जानने हेतु आगामी 30 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान का दौरा भी प्रस्तावित है। ऐसे में पटवारियों की हड़ताल के साथ तहसीलदार, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के लिये पूरे क्षेत्र का दौरा करवाना चुनौतीपूर्ण कार्य रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.