सुरेशचंद्र जैन को ‘जैन रत्न‘ की उपाधि

0

3मेघनगर – आचार्य भगवंत पुज्य उमेशमुनि जी ‘अणु‘ के सुशिष्य प्रर्वतक पुज्य जिनेन्द्रमुनि जी के आज्ञानुवर्ती पुज्य सुंदरमुनि, डा. प्रभास मुनि, दिलीप मुनि, जयंत मुनि, गिरीश मुनि आदि ठाणा 5 के पावन सानिध्य में अखिल भारतीय श्री धर्मदास जैन युवा संगठन का विशाल युवा अधिवेशन रविवार क¨ धार जिलें के बदनावर में संपन्न हुआ। अधिवेशन में नगर के कई युवा समाजजनों ने शिरकत की। इस द©रान समाजसेवा के क्षेत्र में प्रदेश में ख्याती पा चुंके नगर के सुरेशचंद्र जैन (पप्पु भ्©या) क¨ ‘जैन रत्न‘ की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन (पप्पु भैया) जैन रत्न की उपाधी पर मेघनगर दाउदी बोहरा समाज के अध्यक्ष वालीमुल्ला अली असगर बोहरा, खजांची मोहम्मदभाई लीमेखेड़ा, खोजेमा भाई, बुरहानुद्दीन भाई, युसूफ भाई, मुस्तनसीर भाई, अली असगर ईज्जी, युसूफभाई, शब्बीरभाई सहित सभी समाजजनों से बधाई देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.