झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
लोकसभा उपचुनाव मे विपरीत परिस्थिति मे जीतकर दिल्ली पहुंचे सांसद ” कांतिलाल भूरिया” आज 11 बजे लोकसभा मे कांग्रेस के 45 वे सांसद के रुप मे शपथ लेंगे । स्पीकर सुमित्रा महाजन उन्हें ठीक 11 बजे शपथ दिलवायेगी जिसका की सीधा प्रसारण किया जायेगा । इस शपथ ग्रहण मे खास बात यह है कि भूरिया आदिवासी झुलडी ( जैकेट ) एंव साफा पहनेंगे । गौरतलब है कि भूरिया को कद्दावर आदिवासी नेता माना जाता है ओर भाजपा सरकार की पूरी ताकत के बावजूद भी वे जीतकर आये है इसलिए वे इस वेशभूषा के जरिए राष्टीय पटल पर अपनी