मुख्यमंत्री की घोषणा का नहीं किया पालन, पटवारी उतरे हड़ताल पर

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठोड की रिपोर्ट

7मध्यपदेश पटवारी सघ के आहवान पर पटवारी सघ पेटलावद  ने भी हडताल पर जाने का निणेय लिया. पटवारी सघ पेटलावद ने अपने हलके का समरूत  प्रभार सोपते हुऐ अपने बरुते तहसीलदार बीएस कलेश को सोपे.तहसील पटवारी सघ अध्यक्ष रामसिग डामर ने बताया कि मुरूयमत्री मध्यप्रदेश शासन द्धारा व वर्ष 2007  मे की गई घोषणा का आज तक पालन नही होने एव पूवे दिये गये आशवासनो के बाद भी पटवारीयो को उनकी मागो से वछित रखा जा रहा हे पटवारीयो कि मूरूय माग वेतन मान गेड पेय 2100/से बढाकर 2800/ रुपए किया जाना हे. इस अवसर पर पटवारी रामलाल भाभर,  दोलत  जेन, लालचद बबेरिया, दिनेशचद केरावत, वेलसिह भूरिया, दुलेसिह सिगाड, मूकेश  व्यास, गोविन्द्र नायक,  जान मेडा, सजय अमलियार, खेमराज भाभर, शम्मु लाल सीनम, यश रामावत, हिम्मत  सिह देवलिया, सवेसिग वसूनिया, दुलेसिग निनामा, ईशवरलाल पाटीदार, भगवतीलाल पाटीदार, एव महिला पटवारी रेखा वसुनिया रजनी डावर रेखा मेडा अनिता खराडी गीता वसूनिया मूक्ता डामर आदी उपरिथत थे.