दाहोद-भोपाल डेमू ट्रेन हुई एक्सप्रेस, अंचल के यात्रियों को मिलेगी ट्रेन सुविधा

0

लोकेन्द्र चाणोदिया बामनिया

लॉकडाउन 22 मार्च 2020 से बंद हुई डेमू दाहोद भोपाल लोकल पैसेंजर अब अपने नए रूप में एक्सप्रेस के रूप में 28 दिसंबर से यह ट्रेन आगामी आदेश तक स्पेशल नम्बर 09339/09340 से चलेगी।
दाहोद भोपाल दाहोद-
09339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस- दाहोद से सुबह 5.40 बजे चलकर 6.10 बजे मेघनगर, 6.58 बजे बामनिया, 8 बजे रतलामए 9.10 बजे नागदा, 11 बजे उज्जैन होकर दोपहर 3.55 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में यह 09340 भोपाल दाहोद, भोपाल से 12.35 चलकर शाम 4.50 बजे उज्जैन, रात 7.15 बजे नागदा, रात 8 बजे रतलाम, रात 9.08 बजे बामनिया. रात 9.52 बजे मेघनगर होती हुई 11.30 बजे दाहोद पहुंचेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रियों को टिकट का आरक्षण रिजर्वेशन करवाना होगा। साथ ही एक अन्य ट्रेन इंदौर उदयपुर इंदौर भी अपने नए स्पेशल नम्बर से चलेगी। उक्त जानकारी सूत्रों पर आधारित। गाड़ी के लिखे समय मे कोई परिवर्तन हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.