छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
अनुसूचित जनजाति वर्ग वाले छात्रों की छात्रवृत्ति के फार्म डालने वाले पोर्टल एमपी-टास साइड को शुरू करने को लेकर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सोमवार को श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मेडिकल साइंस सिहोर के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन में कहा कि पिछले एवं इस वर्ष की छात्रवृत्ति अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण हम अगले वर्ष की फीस जमा नहीं कर पा रहे है। कॉलेज 250 से 300 अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है। कॉलेज में कुछ विद्यार्थियों की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। वह फीस भरने के लिए छात्रवृत्ति पर निर्भर रहते हैं, लेकिन वर्तमान में दोनों वर्षों की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों प्राप्त नहीं हुई है ऐसे में वे कॉलेज की फीस जमा करने में असमर्थ हैं। इस अवसर पर राजाराम मेड़ा, जनजातीय विकास मंच के अलकेश मेड़ा, विकास वसनिया, सोनिया चौहान, अनिशा कनाशिया, शंकर अमलियार आदि छात्र मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.