पशु औषधालय के डॉक्टर व युवाओं के प्रयास से पीडि़त बैल का किया इलाज

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
सारंगी नगर में कई वर्षों से एक बैल बाजारों में घूमता है। बैल के अगले पांव में लगी चोट के कारण कीड़े पड़ गए थे जिसके लिए कुछ समाज सेवक युवाओं ने उसे ठीक करने के लिए भी कीड़े मारने के लिए स्प्रे और गोलियों का प्रयोग किया लेकिन नियमित इलाज के अभाव में वह घाव ठीक नहीं हो पा रहा और बढ़ता जा रहा था जिस पर आज सारंगी नगर के जागरूक युवाओं और सारंगी पशु औषद्यालय के डॉक्टर मनोहर लाल डावर एवं एबीएफओ डॉ रमेशचंद्र वसुनिया से बात कर बताया तो डॉक्टर तत्काल तैयार हुए और बैल को गांव में से खोजकर पशु औषधालय लाये ओर उसके पैर को देखा जिसमें मवाद बन गया था। दोनों डॉक्टरों ने मवाद को काटने का तत्काल इलाज शुरू किया मवाद को काटकर फाइल कर सफल इलाज किया व पूरा इलाज और दवाई निशुल्क की गई और उसे चार.पांच दिनों के लिए गौशाला में छोड़ा ताकि नियमित इलाज कर सके। इस पूरे कार्य में नगर के पत्रकार व भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश परिहार का सराहनीय सहयोग रहा जिन्होंने आवश्यक सभी संसाधनों को जुटाने में का कार्य किया और टेंपो कर गौशाला तक छुड़ाया गया जिसमें सारंगी पशु औषधालय की पूरी टीम व पशु औषधालय के भृत्य रादुभाई गरवाल ओर सारंगी के युवा गोपाल गोदा पटेल एछगन भाई ,विद्याप्रसाद पालीवाल, सागर प्रजापत, लक्ष्मी नारायण सेन, संदीप सेन,कालू खराड़ी जगदीश रजक, का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्य के लिये सभी युवाओ ने पशु औषधालय की पूरी टीम को धन्यवाद दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.