कांतिलाल भूरिया रतलाम लोकसभा के बने सांसद

0
कांतिलाल भूरिया
कांतिलाल भूरिया

झाबुआ। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के लिए झाबुआ जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो के मतो की गणना स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में की गई। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारी कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के गणना परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी कांतिलाल पिता नानूराम को 535781 मत मिले, भाजपा से निर्मला पिता दिलीपसिंह भूरिया जिला झाबुआ को 446904, जनता दल यूनाईटेड से विजय हारी को 21549 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी से कैलाश वसुनिया को 5339 मत, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कसनसिंह चोहान को 14248 मत, समता समाधान पार्टी केे जालमसिंह को 3303 मत प्राप्त हुए, निर्देलीय अभ्यर्थी पवनसिह डोडियार को 9198 मत, निर्दलीय जोसफ माल को 6601 प्राप्त हुए। कुल विधिमान्य मत 1042923 डाले गये। उपरोक्त में से कोई नहीं नोटा विकल्प को 24342 मत प्राप्त हुवे। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया को संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन परिणाम की घोषणा करने के बाद निर्वाचित उम्मीदवार को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना स्थल पर रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षैत्र 24 रतलाम डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधिक्षक झाबुआ संजय तिवारी, झाबुआ के प्रेक्षक अमित कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर तीनो विधानसभा क्षेत्रो के सहायक रिटर्निग अधिकारी, सहित मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.