अभाविप ने इंडियन रोबिनहुड ट्ंटया मामा का बलिदान दिवस मनाया

0

रक्षित मोदी, छकतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आलीराजपुर के कार्यकर्ताओ ने जननायक टंट्या_मामा के बलिदान दिवस पर टंट्या मामा चौराहा पर टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया। जिला संयोजक उकार चौहान ने कहा कि टंट्या भील [ इंडियन रोबिंहुड ] का नाम सबसे बड़े व्यक्ति के रुप मे लिया जाता है वे बड़े योद्दा थे। आज भी बहुत हिन्दू समाज के घरो मे टंट्या भील कि पुजा कि जाती है,कहा जाता है कि टंट्या भील को सभी जानवरो कि भाषा आती थी, टंट्या भील को हिंदु समाज ने देवता कि तरह माना था, हिन्दू समाज आज भी कहता है,कि टंट्या भील को अलओकिक शक्ति प्राप्त थी, इन्ही शक्तियों के सहारे टंट्या भील एक ही समय 1700 गाँवो मे ग्राम सभा लिया करते थे,इन्ही शक्तियो के कारण अंग्रेजों के 2000 सैनिको के द्वारा भी टंट्या भील को कोई पकड़ नही पाता था। इस वक्त (जिला संयोजक) उकार चौहान, (नगर मंत्री) विश्वाश अलावा, केंदू तोमर,राकेश चौहान, अनिल भिंडे, नुरला जमरा, शंकर अजनार, सचिन किराड़, राहुल परमार, संदीप चौहान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह जानकारी जिला सोशल मीडिया प्रमुख निलेश सस्तिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.