आजादी के दिन प्रेमी के संग गयी थी युवती ; अब लाश बनकर घरवालो के पास लौटीं

- Advertisement -

 जितेंद़ वाणी @ नानपुर

इस कार में लाया म्रतक रीना का शव।

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के गुनेरी गांव की एक 22 साल की युवती कथित प्रेम प्रसंग के चलते अपने घर से 15 अगस्त 2020 को गुजरात के अपने कथित प्रेमी के साथ चली गयी थी जो बीती रात लाश बनकर वापिस लोट पाई ।अब युवती के परिजनों ओर गांव वालो को युवती की हत्या की आशंका है इसलिऐ पुलिस ओर प्रशाशन ने युवती के शव का पोस्टमाट॔म अलीराजपुर जिला अस्पताल मे एक पैनल से करवाने का फैसला किया है। नानपुर थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि नानपुर थाने पर 15 अगस्त 2020 को रीना पिता राजलिया उम्र 22 साल की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज करवाई थी जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी ।इसी बीच कल देर रात को सुचना मिली की गुजरात के रंगपुर थाने के छोटी कनास गांव का रहने वाला युवक रमेश एक इको कार क्रमांक GJ-3 R 4908 से रीना की लाश लेकर आया है ओर बता रहा है कि उसने रीना से शादी कर ली थी ओर विगत मंगलवार रात को बीमारी के चलते रीना का गुजरात के राजकोट मे निधन हो गया था ओर उसका शव लेकर वह रीना के मायके लेकर आ रहा था ।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की मांग पर शव का पैनल से पोस्टमाट॔म करवाया जा रहा है ।इसलिऐ शव को जिला अस्पताल अलीराजपुर भेजा गया है।सुचना पर नायब तहसीलदार जितेंद़ सोलंकी भी मोकै पर पहुंचे ओर मामले का संज्ञान लिया।दूसरी तरफ मृतका के गांव के सरपंच कालूसिंह गुनेरी ने आशंका जताई कि रीना की हत्या की गयी है क्योकि युवक रमेश का ट्रेक रिकार्ड अच्छा नहीं है वह पहले से अपनी गलत हरकतों के कारण अपनी पहली पत्नी ओर परिवार ओर गांव से दूर रहता है ओर करीब 12 सालो से गांव से बाहर है।

मौके पर बयान लेती पुलिस।

कालूसिंह गुनेरी ने आरोप लगाया कि युवक रमेश कह रहा है कि बीमारी से मोत हुई है मगर ना अस्पताल की पर्ची बता रहा है ना अन्य संबधित मेडिकल दस्तावेज ..मृतक रीना के भाई कालूसिंह पटेल ने बताया कि कल देर शाम उसे रमेश ने फोन किया ओर बताया कि रीना की मोत बीमारी से हो गयी है ओर हम उसे लेकर गुनेरी निकले है ।

मामले में संधिग्ध रमेश

तब हमे पता चला कि ऐसा हो गया लेकिन हमे शंका है कि रीना के साथ कुछ गलत हुआ है। अब इस मामले मे पोस्टमाट॔म रिपोर्ट आने के बाद ही इस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा कि रीना की मोत हत्या है या आत्महत्या या फिर बीमारी से हुई है ।