समाज के हर पहलु पर पहुंचेगा जनजाति विकास मंच – रतन सिंह डावर

0

दीपेश प्रजापति,झाबुआ

जनजाति विकास मंच झाबुआ की जिला टोली एवं सदस्य की जनजाति गौरव दिवस समीक्षा बैठक व आगामी कार्य योजना की बैठक आयोजित वनवासी कल्याण आश्रम झाबुआ में रखी गई जिसमे जनजाति समाज की हर पहलु जिससे समाज का सर्वांगीण विकास किया जाना है उन कार्यो को हर जनजाति भाई को किया जाना चाहिए व संस्कृति के संरक्षण के लिए हमे संवैधानिक पहलुओं से जागरण करते हुए समाज कार्य में अग्रणी बनना होगा यह सभी बाते जनजाति कार्य के प्रान्त प्रमुखकैलाश जी अमलियार ने कही l बैठक के प्रथम सत्र में जिला कार्य पालक खेमसिंह जी जमरा, अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख  वैभव सुरंगे, तथा समापन सत्र में सेवा भारती प्रान्त संगठन मंत्री रूपसिंह नागर, संजय  भाबर उपस्तिथ थे l
बैठक में टंट्या मामा की चित्र का विमोचन भी किया गया तथा बैठक में  रतन  डावर,  गणपत मुणिया, विजय चौहान,  अजय डामोर, कुंवर  भूरिया,  धनसिंह  बारिया, संजय सोलंकी,  दीवान डामोर, बापू सोलंकी, यशवंत बामनिया, राजू  गरवाल,  प्रकाश गरवाल, शांतु  बारिया, महेश  मुजल्दा, मेगजी अमलियार,  रामसिंह  मुणिया,  पानसिंह  राठौड़, उमेश  डामोर,  रमेश भूरिया, अवधेश  प्रताप, जितेंद्र जैन, समर्थ उपाध्याय आदि उपस्तिथ थे l बैठक का संचालन हरभान सिंह  भूरिया ने तो आभार अल्केश मैडा ने माना l

Leave A Reply

Your email address will not be published.