झाबुआ।रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार ने बताया है कि 21 नवंबर को संपन्न मतदान में प्रयोग की गई 2200 मतदान मशीने इवीएम झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम जिला मुख्यालय पर प्रशासन द्वारा बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। कांग्रेस ने वोटो के रूप में इन मशीनों में दर्ज ‘‘जन विश्वास’’ की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर पर भी तीनों स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर चुनिंदा कांग्रेस कार्यकर्ता रात-दिन चोबीसों घंटे मतदान मशीनों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे। यह निगरानी 24 नवंबर को मतगणना प्रारंभ होने तक लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर, झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम जिले के कलेक्टरों से विधिवत अनुमति भी प्राप्त की है। पडियार ने मतदान मशीनों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने जो सुरक्षा इंतजाम किये है, उनके प्रति पूर्ण सम्मान प्रकट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के शीर्ष सूत्रधारों एवं भाजपा के तिकड़मी नेताओं की ‘‘नीयत’’ और ‘‘बाजीगरी’’ पर कांग्रेस को कतई विश्वास नहीं है, क्योंकि वे चुनाव से जुड़े मामलों में कानूनी-गैर कानूनी कुछ भी कर और करवा सकते हंै। आखिर जिला प्रशासन की भी अपनी सीमाएं और मजबूरियां तो है ही। इन सीमाओं और मजबूरियों के मौजूद रहते मतदान मशीनों में बद लाखों मतदाताओं के विश्वास के साथ 24 नवंबर को मतदगणना प्रारंभ होने के पूर्ण कोई ‘‘खेल’’ न हो जाए, उसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने निगरानी की यह विशेष व्यवस्था की है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया है कि स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आज दिनांक 22 नवंबर को रात्रि 8 बजे से मतदान मशीनों की निगरानी के लिए बैठेंगे।
Trending
- सबको शिक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नागर सिंह चौहान
- जोबट महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान का समतलीकरण और बाउंड्री वॉल बनाने की मांग
- पेटलावद में श्री भैरवनाथ मवेशी मेले का केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- दस महीने पहले हुई चोरी हुई पिकअप वाहन चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम पंचायत डेकाकुंड में 6 लाख 88 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
- जयस ने नवीन डायल 108 एम्बुलेंस की मांग एवं केंद्रीय विद्यायल में कक्षाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ज्ञापन सौंपा
- 30 करोड़ की नल जल योजना सात साल में भी पूरी नही, नल तो है पर 12 से 15 दिन में मिल रहा जल
- जोबट के कस्बा जोबट में दो बालिका की फिनायल पीने से हुई मौत
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता