ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया

0
 उपस्थित समाजजन
उपस्थित समाजजन

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट। कैथोलिक चर्च थांदला द्वारा विश्वभर में मनाए जा रहे राजाओं के राजा प्रभु यीशु ख्रीस्त राजा के पर्व के साथ यहां भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डाॅक्टर बसील भूरिया के आतिथ्य में नवापाड़ा कस्बा में बने ग्रोटो पर मिस्सा पूजा हुई। मिस्सा पूजा में मुख्य याजक बिशप भूरिया ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य राजेश्वर प्रभु यीशु इस संसार में दया, प्रेम, शांति व सेवा के राज्य की स्थापना कर यह प्रमाणित कि वे इस संसार के आधिपत्य के राजा नही थे। बल्कि मृत्यु को पराजित कर संसार के पाप की गुलामी से मुक्त करने और प्रेम दया व शांति के राज्य की स्थापना के लिए संसार में आए थे।
115 बच्चों ने प्रथम पवित्र परम प्रसाद ग्रहण किया
कैथोलिक समाज के ख्रीस्तीय 115 बच्चों ने प्रथम मर्तबा पवित्र परम प्रसाद इस समारोह के दोरान ग्रहण किया। बच्चों को संबोधित करते हुए बिशप भूरिया ने कहा कि राज्य राजेश्वर प्रभु यीशु को परम प्रसाद में ग्रहण कर यह बच्चें प्रफुल्लीत है। इस पवित्र संस्कार के ग्रहण करने पर बिशप ने उन्हे बधाई देते हुए कहा किवे ईश्वर के प्रति समर्पित होकर अपना जीवन बिताए एवं प्रभु यीशू पवित्र परम प्रसाद की उपस्थिति द्वारा आपको शक्ति व साम्थ्र्य देता रहे।
 आराधना  जुलूस
नवापाड़ा कस्बा मिस्सा पूजा के बाद जुलूस नवापाड़ा से संत फ्लोरा हायर सेकण्डरी स्कूल चर्च काॅलोनी डूंगरीफलिया होते हुए मिशन प्रांगण पहुंचा। संत फ्लोरा स्कूल प्रांगण एवं चर्च मोहल्ला डूंगरीफलिया में पवित्र परम प्रसाद की आराधना एवं आशीष हुई। जुलूस के दोरान बालिकाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
बिशप के प्रथम आगमन पर स्वागत
चर्च थांदला में प्रथम आगमन पर आतिशबाजी एवं पुष्पहार द्वारा बिशप डाॅ. बसील भूरिया का जोरदार स्वागत किया गया। जोसफ माल, कपील मैड़ा, संस्था के प्रमुखों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। उन्होने सभो को ख्रीस्त राजा पर्व की शुभकामनाएं दी एवं प्रेम, दया, शांति व भाईचारे के साथ एक-दूसरे की सेवा करने की बात कही। कैथोलिक चर्च के संचालक फा. कसमीर डामोर ने चैनपुरी माता मरिया काॅलोनी के सदस्यों, संत फ्लोरा स्कूल के संस्थापक, चर्च मोहल्ला काॅलोनी माता मरिया समिति, युवाओं, संत मैरिज काॅन्वेंट, प्रभुदासी आश्रम, वरिष्ठ जनों, गाय मंडली तथा सुमन मैड़ा को सहयोग देने पर धन्यवाद कहा। इस अवसर पर थांदला डिनरी के डीन फा. अंतोन कटारा, जीवन ज्योति हाॅस्पीटल के संचालक फा. अजीत कटारा, भीली संस्कृति के संचालक फा. प्रताप बारिया, फा. विरेन्द्र भूरिया, फा. बसंत एका, फा. मैथ्यू मरिया सुसाई आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।
——————————–

Leave A Reply

Your email address will not be published.