अलीराजपुर में47.42 प्रतिशत मतदान

0

IMG_1697अलीराजपुर।लोक सभा उप निर्वाचन 2015 के अंतर्गत जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में कुल लगभग 47.42.प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पुरूष मतदाताओं ने 50.79 प्रतिशत तथा महिला मतदाताओं ने 44.05 प्रतिशत मतदान किया। मतदान दिवस पर आज प्रारंभ से ही जिले के मतदाताओं ने उत्साह से मतदान करना शुरू किया। युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों ने भी बढ़चढकर अपने मतदान का उपयोग किया। आज लोक सभा उप निर्वाचन 2015 के अंतर्गत सम्पन्न हुए मतदान में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर में लगभग 50.74 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट में लगभग 44.10 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में कुल लगभग 47.42 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  शेखर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार सौरभ ने लगातार जिले का भ्रमण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का संचालन किया।
कलेक्टर व एसपी ने माना आभार
अलीराजपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शेखर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुमार सोरभ ने लोकसभा उपनिर्वाचन 2015 के दोरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग के कारण ही जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहा।

जायजा लिया
———–
अलीराजपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शेखर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने जिले के भ्रमण के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.