मुझे अपने मतदाताओं की समझ पूरा भरोसा है: कांतिलाल भूरिया

0

4झाबुआ- रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कल 21 नवंबर को मतदान के पूर्व आज जारी अपने संदेश में कहा है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे चार बार अपना प्रतिनिधि चुनकर लोकसभा में भेजा है। मैं उनके इस आशीर्वाद, प्रेम और सहयोग के सामने नतमस्तक हूं और ताजिंदगी नतमस्तक रहूंगा। मैं अत्यंत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बार-बार अपने विश्वास के काबिल समझा और मुझे सेवा के कई अवसर दिए। भूरिया ने कहा है कि मैंने इस पिछड़े संसदीय क्षेत्र के चैमुखी विकास और यहां के लोगांे की जिंदगी को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए जो कुछ भी अब तक किया है वह सबके सामने है। क्षेत्र की सेवा और प्रगति में अपनी इस सक्रिय भागीदारी को मैं मतदाताओं के समर्थन और उनकी शुभकामनाओं से सामथ्र्य प्राप्त कर लगातार जारी रखूंगा।कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने संदेश में आगे कहा है कि राजनीति और पद को मैं इस संसदीय क्षेत्र की प्रगति और जनता की सेवा के लिए केवल एक जरिया मात्र मानता हूं।
अंतिम सांस तक संसदीय क्षेत्र की सेवा का किया वादा
मेरे सार्वजनिक जीवन का मूल लक्ष्य तो रतलाम,झाबुआ और अलीराजपुर जिले को विकास की दोड़ में मध्यप्रदेश के अन्य उन्नत जिलों की बराबरी में खड़ा करना और यहां के लोगों को प्रगति के वे सारे अवसर उपलब्ध कराना है जो दूसरे जिलों के निवासियों को वर्तमान में उपलब्ध हैं। मैं यह मानता हूं कि इन तीनों जिलों में प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ने की सारी संभावनाएं, ललक और इच्छाशक्ति मौजूद है। जरूरत है- इस दिशा में सच्चे मन से आगे बढ़ कर परिणाममूलक ढंग से प्रयास करने की। मैं ऐसे प्रयास करने के लिए ही 21 नवंबर को पुनः अपने मतदाताओं का विश्वास पाने हेतु कांग्रेस के एक विनम्र सिपाही के रूप में चुनाव में प्रत्याशी हूं।रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की समझ और सामथ्र्य पर पूरा भरोसा जताते हुए श्री भूरिया ने अपने संदेश के अंत में मतदाता भाई-बहनों से आत्मविश्वास और सच्चे मन के साथ वादा किया है कि मैं अंतिम सांस तक इस संसदीय क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा और मतदाताओं के विश्वास पर सौ फीसदी खरा उतरने में अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.