झाबुआ- रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कल 21 नवंबर को मतदान के पूर्व आज जारी अपने संदेश में कहा है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे चार बार अपना प्रतिनिधि चुनकर लोकसभा में भेजा है। मैं उनके इस आशीर्वाद, प्रेम और सहयोग के सामने नतमस्तक हूं और ताजिंदगी नतमस्तक रहूंगा। मैं अत्यंत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बार-बार अपने विश्वास के काबिल समझा और मुझे सेवा के कई अवसर दिए। भूरिया ने कहा है कि मैंने इस पिछड़े संसदीय क्षेत्र के चैमुखी विकास और यहां के लोगांे की जिंदगी को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए जो कुछ भी अब तक किया है वह सबके सामने है। क्षेत्र की सेवा और प्रगति में अपनी इस सक्रिय भागीदारी को मैं मतदाताओं के समर्थन और उनकी शुभकामनाओं से सामथ्र्य प्राप्त कर लगातार जारी रखूंगा।कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने संदेश में आगे कहा है कि राजनीति और पद को मैं इस संसदीय क्षेत्र की प्रगति और जनता की सेवा के लिए केवल एक जरिया मात्र मानता हूं।
अंतिम सांस तक संसदीय क्षेत्र की सेवा का किया वादा
मेरे सार्वजनिक जीवन का मूल लक्ष्य तो रतलाम,झाबुआ और अलीराजपुर जिले को विकास की दोड़ में मध्यप्रदेश के अन्य उन्नत जिलों की बराबरी में खड़ा करना और यहां के लोगों को प्रगति के वे सारे अवसर उपलब्ध कराना है जो दूसरे जिलों के निवासियों को वर्तमान में उपलब्ध हैं। मैं यह मानता हूं कि इन तीनों जिलों में प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ने की सारी संभावनाएं, ललक और इच्छाशक्ति मौजूद है। जरूरत है- इस दिशा में सच्चे मन से आगे बढ़ कर परिणाममूलक ढंग से प्रयास करने की। मैं ऐसे प्रयास करने के लिए ही 21 नवंबर को पुनः अपने मतदाताओं का विश्वास पाने हेतु कांग्रेस के एक विनम्र सिपाही के रूप में चुनाव में प्रत्याशी हूं।रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की समझ और सामथ्र्य पर पूरा भरोसा जताते हुए श्री भूरिया ने अपने संदेश के अंत में मतदाता भाई-बहनों से आत्मविश्वास और सच्चे मन के साथ वादा किया है कि मैं अंतिम सांस तक इस संसदीय क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा और मतदाताओं के विश्वास पर सौ फीसदी खरा उतरने में अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा।
Trending
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता
- रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम थापली में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
Next Post