झाबुआ लाइव डेस्क ” Political ” डेस्क ।
रतलाम – झाबुआ लोकसभा उपचुनाव मे बीजेपी की ओर से झाबुआ विधानसभा सीट को प्रचार अभियान की शुरुआत से सबसे कमजोर माना जा रहा था लेकिन प्रचार अभियान के बाद इस सीट पर बीजेपी को अब मजबूत माना जा रहा है दरअसल विधानसभा चुनाव 2013 मे बीजेपी इस सीट से 15 हजार से अधिक वोटो से जीती थी मगर लोकसभा मे मोदी लहर के बावजूद इस सीट से बीजेपी को साढे 7 हजार से हार का सामना करना पडा था । लेकिन इस बार बीजेपी ने योजना बनाकर ताकत झोंक दी जिससे बीजेपी की हालत अब बेहतर नजर आ रही है दरअसल मुख्य मंत्री ने अपने खासमखास परिवहन मंत्री ” भूपेंद्र सिंह ” को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र देखने की जिम्मेदारी दी थी ओर उन्होंने अपनी ओर विपक्षी की कमजोरीयो को चिन्हित किया ओर जमीनी काम रणनीति बनाकर किया नतीजा बीजेपी को अब बेहतर की उम्मीद इस विधानसभा सीट से है । अब अगर यह सीट बीजेपी आगामी 24