जनजाति विकास मंच ने नगर में निकाली विशाल वाहन रैली

0

राज सरतालिया @पारा

भगवान बिरसा मुंडा की 145 वी जन्म जयंती के अवसर पर जनजाति विकास मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को मनाया जा रहा है 15 नवंबर को जन्म जयंती को जनजातीय विकास मंच द्वारा गांव गांव में गौरव दिवस के रूप में दीपोत्सव के साथ धूमधाम से मनाने का कार्यक्रम है इस कार्यक्रम की भव्यता को लेकर 8 नवंबर को सभी जगह इसी तरह की वाहन रैली का आयोजन किया गया।
पारा में भी जनजाति मंच द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के पूर्व विशाल वाहन रैली का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों युवाओं ने दोपहिया वाहनों सहित रैली में हिस्सा लिया वाहन रेली की शुरुआत शा.बा.उ.मा.वी.पारा से हुई जहाँ जनजाति विकास मंच के सैकड़ों युवा वाहन रैली में सम्मिलित हुए युवा भगवान बीरसा मुंडा की जय व् भारत माता की जय के जय घोष के साथ पुर नगर में वाहन लेकर घूमे रैली का समापन्न शनि मंदिर पर हुआ। वाहन रैली शुरू होने से पहले युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिये जनजाति विकास मंच के रतन सिंह जी डावर उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया कार्यकर्म में वक्ता के रूप में उपस्तिथ सोम सिंह सोलंकी ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर प्रकाश डालते हुए भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षमय अल्पकालीन जीवन का परिचय दिया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह बचपन से ही वह राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत थे भगवान बिरसा मुंडा ने स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए आवाज उठाई थी और अंग्रेजो के खिलाफ एक बुलंद आवाज खड़ी करी थी ईसाई मशीनरी और धर्मांतरण करने वाले लोगों के खिलाफ समाज को एकत्रित कर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई थी इस प्रकार उनके जीवन का वर्णन बताते सोम सिंह जी ने कहा कि आज हमें भी बिरसा मुंडा बनने का अवसर है क्योंकि समाज को तोड़ने के लिए आज कहीं क्षद्म संगठन खड़े हो गए हैं जिन से समाज को बचाना है और हर व्यक्ति को बिरसा मुंडा बनना पड़ेगा इस प्रकार बिरसा मुंडा के जीवन पर अपना वक्तव्य दिया इसके पश्चात जनजाति विकास मंच के वालसिंह जी मसानिया ने अपने वक्तव्य में युवा को वाहन रैली के मार्ग अथवा अनुशासन और भगवान बिरसा मुंडा की जय भारत माता की जय आदि नारों के बारे में बताया और युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में एक सप्ताह तक यह कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसे उत्साह पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में सरपंच सज्जनसिंह जी अमलियार, सरपंच वेस्ता जमरा सरपंच उमेश डामोर ,दीवान डामोर,शैलेंद्र राठौड़,वीरेन्द्रसिंह चौहान, विजेंद्र बघेल,सुमेरसिंह कनेश, राजेश डावर,कार्यक्रम का आभार व्यक्त उमेश जी शेतन ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.