रिहायशी इलाकों में खुलेआम धड़ल्ले से बेचा जा रहा हैं कैनों में पेट्रोल-डीजल, जिम्मेदारों को हादसे का इंतजार…….

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर व आसपास के ग्रामीण अंचलों में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल व डीजल खुलेआम कैनो से बेचा जा रहा है। यह विक्रय नानपुर में शहर के रिहायशी इलाके में खुले में बेचा जा रहा है, जो खतरनाक है, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान न जाने क्यों इस ओर नहीं जा पा रहा है। झाबुआ लाइव ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान पेट्रोल पम्पो से पेट्रोल व डीजल बड़े बड़े ड्रम व छोड़े डिब्बो में 10 या 20 लीटर के डब्बो में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भरकर परिवहन किया जा रहा है व उसके बाद पेट्रोल व डीजल में मिलावट कर इसे अधिक दामों पर बेचकर जमकर मुनाफा कमाया जा रहा है। वहीं नानपुर में तो ट्रैक्टरों से हजारो लीटर पेट्रोल डीजल ले जाते हुए मुख्य मार्गो से गुजर रहे है पूरे नगर व आस पास ग्रामीण इलाकों में बेचने के लिए केनो में ज्वलन्त प्रदार्थ ले जाते है जब कि दिखावे के लिए पेट्रोल पम्पो पर लिखा रहता है कि खुला पेट्रोल नहीं मिलेगा उसके बावजूद यह नजारा देखने मे आ रहा है जिससे नानपुर वासियो को पेटलावाद में हुए दर्दनाक हादसों की स्मृति आ जाती है। इसके विपरीत जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर आने वाले दीपावली पर्व के पहले कार्रवाई की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.