लबाना समाज के प्रतिभावान छात्रों ने किया जिले को गौरवान्वित, नीट परीक्षा में मिली भारी सफलता

0

भूपेन्द्र सिंह नायक, पिटोल

कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है इस कहावत को चरितार्थ कर दिया संपूर्ण भारत देश में रहने वाले लबाना समाज के बच्चों ने दिनदाडकी मजदूरी खेती किसानी दूध बेचने वाले लबाना समाज के होनहार बालक बालिकाओं ने पिछले कुछ वर्षों से लबाना समाज का शिक्षा के क्षेत्र में भारत के 19 राज्यों निवास रत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मेहनत मजदूरी करने वाले समाज के कई लोग सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में शिक्षा के दम पर उच्च स्थानों पर नौकरी कर अपना लोहा मनवा रहे हैं वही कल आए राष्ट्रईय स्तर के नीट परीक्षा के परिणाम में मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान के में निवासरत लबाना समाज के करीब 20 बालक बालिकाओं ने अच्छे अंक अर्जित कर मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश करने की राह आसान की है जिसमें मध्यप्रदेश के झाबुआ एवं रतलाम जिले के 11 बालक को का नीट परीक्षा में में चयन हुआ है जिससे संपूर्ण लबाना समाज शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित हुआ है। इनमें रतलाम जिले के शिवगढ़ के रितेश शांतिलाल लगाना 720 में से 616 अर्जित किए तन्मय सुभाष कुंडल में 601 अंक प्राप्त किए। वहीं हिमांशु भरपोडा 600 अंक, विनय खतेडीया 590, महिपाल खतेडीया ने 587 अंक ,भारत हाड़ा ने 581 अंक, शिवम धोती ने 558 अंक सागर जसवंत साबलीया ने 532 अंक उत्सव नवीन उत्सव नवीन बोरा ने 541 अंक, लेख राजभरपोडा 526 अंक, अंकित हैमत बेरावत ने 484 अंक के साथ कई बालक बालिकाओं को नीट परीक्षा में सफलतम रैंक हासिल हुई है। इन सभी सफल बालको का समाज की ओर के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने इष्ट मित्रों ने बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है यह सभी सफल छात्र पिटोल, सजेली, रंभापुर के छात्र हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.