शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी ने नागरिकों को दी पर्वों पर शासन की गाइड लाइन के पालन की हिदायत

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाना में आज शांति समिति की बैठक रखी गई थी। बैठक का उद्देश्य आगामी दिनों में आनी वाली नवरात्रि, दशहरा आदि पर्व आने वाले है जिसमे थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर ने बताया कि सभी गरबा पंडालों के समिति के सदस्य शासन की गाइड लाईन का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पर्व मनाए। वही गरबे पंडालों में पुलिसकर्मियों की निगरानी में खेले जाएंगे कुछ भी विवाद न हो इस लिए गरबे पंडालों के सदस्यों ने बताया कि हर पंडाल में हम सीसीटीवी कैमरे भी लगाएंगे कोरोनो काल में बहुत ही कम जगह पर गरबे का कार्यक्रम रखे जा रहे है। वही थाना प्रभारी डावर से गांव में बन्द स्ट्रीट लाईन चालू करने के लिए भी ग्रामीणों ने मांग की है। वही सरपंच सावन सिह मारू ने कहा कि एक दो रोज में स्ट्रीट लाईन चालू करवा देंगे। वसूली करने के बाद बैठक में नानपुर सभी पत्रकार गणमान्य नागरिक सभी समाज जनों के सदस्य शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.