राजनितिक हलचल

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ एडिटर इन चीफ

दोनो जिलो को प्रभारी मंत्रीयों का इंतजार

प्रदेश मे सत्ता परिवत॔न हुऐ 5 महीने का समय हो चुका है शिवराज कैबीनेट का काफी जद्दोजहद के बाद गठन तो हो गया लेकिन खींचातानी ऐसी कि शिवराज अभी तक अपने मंत्रियों को चाहते हुऐ भी प्रभारी मंत्री नही बना पाये है नतीजा झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले मे अभी तक कोई मंत्री तक नही आया है झाबुआ मे तो शिक्षा मंत्री आज पहुंचे भी है लेकिन अलीराजपुर मे अभी तक किसी की आमद नही हो पायी है ओर प्रभारी मंत्री तो शायद अब दिसंबर मे ही दोनो जिलों को मिलेगा ..

इधर मंडल अध्यक्षों को तरसती बीजेपी

इधर झाबुआ जिले मे बीजेपी को जिलाध्यक्ष तो नया मिल गया लेकिन नये जिलाध्यक्ष अपनी टीम यानी मंडल अध्यक्षों के साथ साथ जिला कार्यकारणी का इंतजार कर रहे है चर्चा है कि संभागीय संगठन मंत्री स्तर से फाइल अटकी हुई है ओर अब शायद 15 नवंबर के बाद ही कुछ हो पायेगा ..खैर तब तक झाबुआ को प्रदेश बीजेपी ज्यादा महत्व नहीं देने वाली क्योकि उनका फोकस 28 विधानसभा सीटों के संगठन पर है ।

यह भी गजब है भाई

अलीराजपुर जिले मे रहस्मय चीजे होती रहती है अब बात अगर राजनीति की करे तो यहां की राजनीति भी निराली है अब देखिऐ दो नेता ऐसे है जिनकी 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने की भयंकर तमन्ना है ..दोनो अलग अलग पार्टी ओर विचारधारा से आते है लेकिन कुछ महीनो से दोनो की रेत ओर शराब के धंधे को लेकर विचार-धारा एक हो गयी है बताते है दोनो ने हाथ मिला लिया है ..दोनो इन धंधों से जमकर माल कुटेगे ओर फिर अगर दोनो को अलग अलग दल से टिकट मिल गया तो इसी धन को जबरदस्त खर्च भी करेगे तो सही कहा ना हमने की अलीराजपुर की राजनीति अजब है लेकिन सबसे गजब है ।

अब CCB मे कोन ?

पीली कोठी यानी CCB यानी जिला सहकारी बैंक झाबुआ – अलीराजपुर का अगला चैयरमैन कोन होगा इसको लेकर उपचुनाव के बाद फैसला होना है शिवराज सरकार अपने विधायकों ओर सांसंदो को खुश करने की कोशिश मे जुटी थी मगर तभी विधानसभा उपचुनाव आ गये ..अब चर्चा है कि जनवरी 2021 मे पीली कोठी को नया चैयरमैन मिलेगा ..अब सांसद गुमानसिंह डामोर का नंबर लगेगा या किसी ओर का यह हम आपको अपने अंक मे बतायेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.