गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत वन अधिकार पट्टों का किया वितरण

0

फिरोज खान, अलीराजपुर ब्यूरो चीफ

चंद्रशेखर आजाद नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाए जा रहे गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर सभाकक्ष में जनपद क्षेत्र के 51 भूमिहीनों को वन अधिकार प्रमाण पत्र का वितरण जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया एवं सांसद प्रतिनिधि माधौंसिंह डावर द्वारा किया गया |

क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने कहा

इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो आवश्यकता होगी वह कार्य करती रहेंगी| जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी लाने प्रयास कर वह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी|

सांसद प्रतिनिधि माधवसिंह ने कहा

कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि माधौंसिंह डावर ने अपने विधायक कार्यकाल में वन अधिकार पट्टों को लेकर उनके द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया | डावर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिजली,पानी को लेकर कई प्रयास किये जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई जिससे ग्रामीणों को राहत मिली| डावर ने वर्तमान विधायक सुश्री कलावती भूरिया के साथ सामंजस्य स्थापित कर जनहित में विकास कार्य करने की मंशा व्यक्त की| डावर ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता के विकास के लिए जो भी कार्य होगा हम आपस में मिलकर करेंगे|

स्वागत उद्बोधन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजयसिंह वर्मा द्वारा दिया गया जनपद क्षेत्र के चयनित हितग्राहियों की ग्राम वार जानकारी दी| कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जलन व माल्यार्पण के साथ विधायक सुश्री कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि माधौंसिह डावर, जनपद अध्यक्ष कमना मावी ने की |इससे पूर्व जनपद सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीसी माध्यम से दिए गए उद्बोधन को सभी ने सुना |कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता ने किया| आभार वन विभाग की ओर से डिप्टी रेंजर किशनसिंह बारिया द्वारा व्यक्त किया गया|

ये थे विशेष रूप से उपस्थित

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कमना मावी, उपाध्यक्ष गोपाल कसना, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायणलाल अरोड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लईक मोहम्मद शेख, मदन सिंह डावर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जायसवाल,सुंदरलाल कुमावत,जनपद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजयसिंह वर्मा, डिप्टी रेंजर किशन सिंह बारिया, जनपद क्षेत्र के सरपंच एवं वन अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राही मौजूद थे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.