लूट के फरार आरोपी राहुल को न्यायालय ने भेजा पुलिस रिमांड पर

0

रितेश गुप्ता, थांदला

न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नदीम खान द्वारा लूट के फरार आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया। गौरतलब है कि फरियादी रितेश जैन निवासी बडऩगर 28 जुलाई 2018 को बडनगर से अपनी ससुराल थांदला आया हुआ था जो 29 जुलाई 18 को अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ वापस बडऩगर जा रहा था शाम करीब 8.10 बजे जैसे ही वह ग्राम छोटी बावड़ी रेलवे अंडरब्रिज पर पहुंचा सामने से दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और अपनी गाड़ी अडाकर रेलवे अंडर ब्रिज में उसकी कार रोक ली और दोनों लड़कों ने पत्थर और लट्ठ से हमला कर कार का कांच फोड़ दिए। उसी समय चार बदमाश और आए एवं कार की चाबी निकालकर मारपीट कर रितेश एवं उसकी पत्नी से उनका पर्स, मोबाइल,कान की झुमकी, अंगूठी और चैन आदि लूट लिया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा अपराध क्रमांक 385/2018 धारा 394, 427 भारतीय दंड विधान का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जिनमें से कुछ आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे आज आरोपी राहुल पिता मगन भाबर निवासी किशन पुरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पुलिस रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया विचारोंपरांत न्यायालय द्वारा आरोपी का पुलिस रिमांड स्वीकृत कर उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया। मध्य प्रदेश राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.