कलेक्टर रोहित सिंह ने किया नगर भ्रमण ऐतिहासिक बावड़ी देख , महंत ने बताई समस्या

0

रितेश गुप्ता@थांदला 

कलेक्टर रोहित सिंह प्रथम बार थांदला नगर पंहुच नगर भ्रमण किया ।  नगर भ्रमण के उपरान्त स्थानीय बावड़ी मंदिर परिसर पंहुचे। मंदिर परिसर एवं ऐतिहासिक बावड़ी को देख अष्ट हनुमान मंदिर के महंत नारायण दासजी से मुलाकात की उन्होने मंदिर जिर्णोद्धार एवं एमजी.रोड़ पर होने वाले जल भराव के कारण पुरे मंदिर परिसर में नालेे का गंदा पहुचने से होने वाली अपवित्रता से अवगत करवाया। कलेक्टर रोहित सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। नगर में बढ़ते कोरोना मामलों के बिच नगर में कन्टेंटमेंट के रहवासीयों द्वारा कन्टेंटमेंट के नियमों के उल्लघंन की एवं कई जगह कन्टेंटमेंट न बनाए जाने की शिकायत की गई। आवरा मवेषियों एवं गोशाला पर भी उपस्थीत जनों से चर्चा की गई। प्राप्त शिकायतों पर जिला कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को दिशा निर्देश दिये।साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिदिन कम से कम 100 चालान बिना मास्क पहनने वालों पर बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। कंटेनमेंट बनाए गए घरों के लोग अगर महार घूमते पाए जाएं तो उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अवसर पर एस.डी.ओ.पी. एम.एस.गवली, थाना प्रभारी विवेक शर्मा , प्रशासनीक अमला एवं नगरवासी उपस्थीत रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.