झाबुआ जिले में बड़ा कोरोना का दायरा एक साथ निकले covid-19 के 39 संक्रमित, झाबुआ शहर 21, राणापुर 10 तो थांदला में 6 संक्रमित

0

विपुल पंचाल@झाबुआ

महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर भेजे गए सेम्पल में आज झाबुआ वासियों के फिर 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को चिंता में डाल दिया। जिसमें सबसे ज्यादा झाबुआ 21 मरीज मिले एरीकेशन कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय पुरुष 29 वर्षीय पुरुष 55 वर्षीय पुरुष 50 वर्षीय महिला 5 वर्षीय किशोर 27 वर्षीय महिला 35 वर्षीय पुरुष 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष 16 वर्षीय किशोरी और 14 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव पाई गई वही सुभाष मार्ग में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष की तलाई में रहने वाले 30 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरुष, सरदार भगत सिंह मार्ग में रहने वाले 35 वर्षीय पुरुष कमल टॉकीज के पास रहने वाले 35 वर्षीय महिला हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली 47 वर्षीय पुरुष और 18 वर्षीय युवती पाजिटिव पाई गई। विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष 17 वर्षीय किशोर 20 वर्षीय युवती को 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई। पारा के सदर बाजार में रहने वाले 40 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।

मयंक गोयल @ राणापुर

राणापुर में लगातार बढ़ती जा रही है इसी बीच इंदौर से आई रिपोर्ट में 10 और पॉजिटिव पाए गए जिनमें 8 राणापुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र से 2 संक्रमित मिले। नगर के लक्ष्मीबाई मार्ग में रहने वाले 20 वर्षीय युवक उनका सरनेम बैरागी बताया जा रहा है वहीं इसी मार्ग में रहने वाले 40 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम परमार बताया जा रहा है। एमजी रोड में रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष संक्रमित पाए गए जिनका सरनेम हरसोला बताया जा रहा है सुभाष मार्ग में रहने वाले 46 वर्षीय पुरुष जिनका का सरनेम सिसोदिया बताया जा रहा है वहीं 50 वर्षीय पुरुष 45 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवती संक्रमित पाए गए जिन का सरनेम सोलंकी बताया जा रहा है। 52 वर्षीय पुरुष सरनेम प्रजपात वही ग्रामीण इलाकों की बात करे तो धामनी कुका में रहने 28 वर्षीय महिला, 9 वर्षोय किशोर पाजिटिव पाए गए।

थांदला शहर व थांदला ग्रामीण में कुल 7 पॉजिटिव@रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

अनलॉक के साथ कोरोना भी अपने दायरे बड़ता जा रहा है एक और जहां थांदला नगर कोरोना 225 का आंकड़ा पार कर चुका है तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पांव पसर रहा है , प्राप्त रिपोर्ट में 4 थांदला नगर के है जिसमें 3 एमजी रोड पर राठौड़ समाज के एक ही परिवार में 2 महिलाएं क्रमशः 38 , 50 वर्ष एवम 10 वर्षीय बालक तो 1 सुभाष मार्ग में बोहरा समाज के 69 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव आए है।

थांदला ग्रामीण में ग्राम खाल खांडवी में 1 (1वर्षीय बच्ची) , नवापाड़ा काली रूंडि में 1 28 वर्षीय महिला , एवम परवलिया में 1 (31 वर्षीय युवक) पॉजिटिव है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.