झाबुआ – आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजनशाला मे सोमवार को हजरत पगले बाबा के उर्स मुबारक के अवसर पर निःषुल्क भोजन करवाया गया। निशुल्क भोजन करवाने का लाभ इंदरसेन संघवी परिवार ने लिया। सर्वप्रथम पगले बाबा के चित्र पर माल्र्यापण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी एवं ट्रस्टी हसुमती परिहार द्वारा किया गया। पश्चात भोजनशाला में करीब 50 से भी अधिक गरीबो एवं अस्पताल में आए रोगियो के परिजनांे को ट्रस्ट के ट्रस्टी इंदरसेन संघवी परिवार की ओर से भोजन करवाया गया। इस अवसर पर पगले बाबा के उर्स के उपलक्ष में प्रसादी के रूप में लुगदी का भी वितरण किया गया।
दीन-दुखियों के रहनुमा थे पगले बाबा
इस दोरान मोजूद प्रसिद्ध शायर एवं कवि बाबुभाई कव्वाल ने पगले बाबा के जीवन के बारे मे बताते हुए कहा कि पगले बाबा एक पहुंचे हुए सूफी संत थे। आपने जीवनभर हमेशा दीन-दुखियो की सेवा की। आपके पास को जो भी आता था, निराश नहीं जाता था। शहर में पगले बाबा को मानने वाले अनको श्रद्धालु है। इनकी मजार कब्रिस्तान के समीप बनाई गई है। जहां पर आज उर्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघवी परिवार के दिलीप संघवी के अलावा प्रवीण नागर, जवाहरभाई आदि उपस्थित थे।