श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया तथा भगवान् श्री रणछोड़ राय मंदिर को विशेष रूप से किया गया श्रृंगार

0

शालू रामसिंह मुणिया@ परवलिया

झाबुआ जिले के ग्राम परवलिया मे छोटा डोकोर के नाम से व्यख्यात भगवान् श्री रणछोड़राय जी मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान् श्रीकृष्ण का जन्मोउत्सव धूमधाम से मनाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये इस बार मटकी फोड़ का आयोजन नहीं किया गया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये। नवयुवक रामायण मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस बार मंदिर परिसर को विशेष रूप से फूलो व् भगवा ध्वज से सजाया गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि 12:00 बजे भगवान् श्री रणछोड़ राय की महाआरती की गयी। जिसमें गांव व् नगर के श्रद्धालुओ ने आरती व् प्रसादी ग्रहण कर दर्शन लाभ प्राप्त किया।
मंदिर के पुजारी श्री अवन्तिलाल जोशी ने बताया की वर्षों पुराना मंदिर एक आस्था का केंद्र है। साथ ही जन्माष्टमी पर दूर-दूर से भक्तगण आकर श्री रणछोड़ राय का दर्शन प्राप्त करते हैं भक्तों का आस्था का केंद्र जहां कई भक्तगण अपनी मनोकामना की प्रार्थना करते हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर अगले वर्ष जन्माष्टमी के दिन श्रद्धा अनुसार पूजन पाठ करके मन्नत उतारते हैं बताया जाता है की इस मंदिर में आने से भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ऐसा भी बताया जाता है की जो भक्त श्री सांवरिया सेठ वह डाकोर जी नहीं जा सकते हैं वह परवलिया स्थित श्री रणछोड़राय मंदिर के दर्शन प्राप्त करने के बराबर माना जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.