झाबुआ । संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ में होने वाले संसदीय उप चुनाव में भाजपा प्रत्याषी निर्मला भूरिया को विजय दिलाने एवं उनके समर्थन में पूरे संसदीय क्षेत्र के 10 स्थानों पर 7 एवं 8 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान सघन प्रचार करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी स्थानों पर हेलिकाप्टर से पहूंच कर जन सभाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षत्र के शिवपुर से प्रचार अभियान का शुरु करेंगे। प्रातः 11 बजे शिवपुर में सभा लेंगे। दोपहर 12.30 बजे इसी विधानसभा क्षेत्र के पंचेड में, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा के काकनवानी में, दोपहर 3 बजे आलीराजपुर क्षेत्र के गा्रम सोरवा में और 4 बजे पेटलावद क्षेत्र के झकनावदा में शिवराजसिंह की वृहद सभाएं होगी। इसी तरह 8 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जोबट विधानसभा क्षेत्र के खट्टाली और दोपहर 12.30 बजे उदयगढ, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा क्षेत्र के खवासा और दोपहर 3 बजे बाजना विधानसभा क्षेत्र के गा्रम कुंदनपुर तथा 4 बजे सैलाना क्षेत्र के गा्रम निमलीपाडा मे मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।
Trending
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
Prev Post