झाबुआ । संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ में होने वाले संसदीय उप चुनाव में भाजपा प्रत्याषी निर्मला भूरिया को विजय दिलाने एवं उनके समर्थन में पूरे संसदीय क्षेत्र के 10 स्थानों पर 7 एवं 8 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान सघन प्रचार करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी स्थानों पर हेलिकाप्टर से पहूंच कर जन सभाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षत्र के शिवपुर से प्रचार अभियान का शुरु करेंगे। प्रातः 11 बजे शिवपुर में सभा लेंगे। दोपहर 12.30 बजे इसी विधानसभा क्षेत्र के पंचेड में, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा के काकनवानी में, दोपहर 3 बजे आलीराजपुर क्षेत्र के गा्रम सोरवा में और 4 बजे पेटलावद क्षेत्र के झकनावदा में शिवराजसिंह की वृहद सभाएं होगी। इसी तरह 8 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जोबट विधानसभा क्षेत्र के खट्टाली और दोपहर 12.30 बजे उदयगढ, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा क्षेत्र के खवासा और दोपहर 3 बजे बाजना विधानसभा क्षेत्र के गा्रम कुंदनपुर तथा 4 बजे सैलाना क्षेत्र के गा्रम निमलीपाडा मे मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।
Trending
- बड़ी मिरियावट में हुई बैइक में हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर की चर्चा
- आदिवासी समाज की बेटी ने MPPSC में मारी बाजी, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार
- जोबट में फर्जी डॉक्टर के इलाज से महिला की जान पर बनी, भील सेना ने की एफआईआर की मांग
- जोबट में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, चालान काटे
- प्रभारी मंत्री उइके का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम
- पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
- संजेली तालुका की रंगली घाटी में अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश मिली
- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
- दो माह से करीबन 250 से अधिक कूपन के हितग्राहियों को नहीं मिला राशन
Prev Post