झाबुआ । संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ में होने वाले संसदीय उप चुनाव में भाजपा प्रत्याषी निर्मला भूरिया को विजय दिलाने एवं उनके समर्थन में पूरे संसदीय क्षेत्र के 10 स्थानों पर 7 एवं 8 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान सघन प्रचार करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी स्थानों पर हेलिकाप्टर से पहूंच कर जन सभाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षत्र के शिवपुर से प्रचार अभियान का शुरु करेंगे। प्रातः 11 बजे शिवपुर में सभा लेंगे। दोपहर 12.30 बजे इसी विधानसभा क्षेत्र के पंचेड में, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा के काकनवानी में, दोपहर 3 बजे आलीराजपुर क्षेत्र के गा्रम सोरवा में और 4 बजे पेटलावद क्षेत्र के झकनावदा में शिवराजसिंह की वृहद सभाएं होगी। इसी तरह 8 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जोबट विधानसभा क्षेत्र के खट्टाली और दोपहर 12.30 बजे उदयगढ, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा क्षेत्र के खवासा और दोपहर 3 बजे बाजना विधानसभा क्षेत्र के गा्रम कुंदनपुर तथा 4 बजे सैलाना क्षेत्र के गा्रम निमलीपाडा मे मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।
Trending
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ
- घर में सो रहे बालक को सांप ने कांटा, मौत
- आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने चलाई मुहिम
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर को मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
- स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बड़ी खट्टाली में विभिन्न संस्थाओ पर ध्वजा रोहण किया गया
- स्वतंत्रता दिवस आम्बुआ क्षेत्र में धूम धाम से मनाया
- निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा मजदूर गिरकर घायल हुआ
Prev Post