ग्राम पंचायत की उदासीनता : कन्टेनमेंट एरिया में पसरी गंदगी कहीं पूरे गांव को खतरे में न डाल दे

0

जितेंद्र वाणी,नानपुर

नानपुर ग्राम पंचायत अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह बनी हुई है। कोविड 19 संक्रमण का दौर चल रहा है और ऐसे में नानपुर की दत्त कॉलोनी व टीचर्स कॉलोनी कन्टेनमेंट एरिया है वहां पर साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का साम्राज्य है तो वहीं स्ट्रीट लाइटें बंद होने से अंधेरा रात में रहता है। इस बारे में रहवासी पंकज वाणी दाऊ बताते हैं कि लगभग दो महीने से ज्यादा समय के बाद यहां गंदगी है व स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी है जिससे रात में अंधेरे से परेशान उठानी पड़ रही है। एक तरफ जिले की कलेक्टर कन्टेन्टमेंन एरिये को लेकर सजग तो वहीं ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता कहीं इस संक्रमण के चलते पूरे ग्राम को खतरे में न डाल दे। इस कन्टेनमेंट एरिया की रात में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी परेशान है और ऐसे में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार तो मानों आंख पर पट्टी व कान में तेल डाले पड़े हैं।

सरपंच के बोल
इस स्थान पर वर्तमान में कन्टेन्टमेंन एरिया बनाया गया है, कन्टेनमेंट एरिया होने से उसके कुछ प्रतिबंधात्मक नियम है। जल्द सफाई व हेलोजन लगाएंगे मुझे भी ग्रामीणों व कुछ महिलाओं ने अवगत कराया है।-सावनसिंह मारू, सरपंच

Leave A Reply

Your email address will not be published.