बालक की मौत के बाद परिजनो के सैंपल अनिवार्य हुए , गांव मे लोग भयभीत

0

[ अर्पित चोपड़ा@खवासा

गुरुवार को पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अपने 12 वर्षीय बच्चे को लेकर महिला के भागने वाले मामले में उक्त बच्चे की मौत हो गई है। महिला खवासा क्षेत्र के गांव नोगावा कालिया पंचायत नोगावा नगला की रहने वाली है। उल्लेखनीय है कि बच्चे को कोरोना संदिग्ध मानकर पेटलावद स्वास्थ्य विभाग उसे झाबुआ रेफर करने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान महिला बच्चे को लेकर वहां से भाग गई थी। खवासा चौकी से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार शाम उक्त बच्चे का अंतिम संस्कार भी हो गया है। परिजन बच्चे की मृत्यु अन्य किसी बीमारी के चलते होना बता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध माने गए बच्चे की मृत्यु से क्षेत्र में भय का महौल है। लोगों का कहना है कि परिजनों और ग्रामवासियों की सुरक्षा को देखते हुए मृतक बच्चे के परिजनों के सेम्पल होना चाहिए।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ कमलेश परस्ते ने बताया कि बच्चा 2 महीने से बीमार था। परिजनों ने उसकी 2 महीने की हिस्ट्री बताई है फिर भी एहतियातन मृतक बच्चे के परिजनों के सेम्पल करवाए जा रहे है। इस हेतु संबंधित टीम को निर्देश दे दिए गए है।
[

Leave A Reply

Your email address will not be published.