कोविड 19 महामारी के बढ़ते मरीजों के बाद जागा प्रशासन , की कार्यवाही

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

जिले में कोविड 19 महामारी को लेकर अब प्रशासन मुस्तेद नजर आ रहा है इसी कड़ी में इसका असर आज झाबुआ जिले के मेघनगर मे भी देखने को मिला सुबह से ही प्रशासनिक अमला नगर में घूमता नजर आया । नगर में बिना मास्क लगाए व बिना वजह घूमने वालो पर प्रशासन से सख्ती बरते हुवे चालानी कार्यवाही की साथ ही हिदायत भी दी ।आज सुबह से ही डिप्टी कलेक्टर  एलएन गर्ग के मार्गदर्शन में तहसीलदार मेघनगर शक्ति सिंह , नायाब तहसीलदार , मेघनगर नगर परिषद सीएमओ विकास डाबर , मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित प्रशासनिक अमले ने नगर के मुख्य मार्गो के अलावा टेम्पो स्टैंड ,साई चौराहा ओर झाबुआ चौराहे पर बिना मास्क , ओर बेवजह घूमने वालो के चालान काटना शुरू कर दिए , जिसके बाद नगर में एक्का दुक्का दुपहिया वाहन घूमते नजर आए , स्थानीय रहवासियों का कहना है कि प्रशासन इसी तरह मुस्तेद रहा था नगर कोविड महामारी से सुरक्षित रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.