नवोदय विद्यालय में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

0

रितेश गुप्ता@थांदला

जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन एल झरिया सहित वन विभाग के रेंज ऑफिसर रोहित चतुर्वेदी , प्रेमसिंह नायक सहित टिमरवानी के सभी सदस्य उपस्थित थे।प्राचार्य झरिया ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का का आधार है। रेंज ऑफिसर चतुर्वेदी ने बताया कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा जुलाई माह के पहले सप्ताह में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है। कुछ वर्षों में वृक्षों की लगातार कटाई होने से वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है। मौसम में काफी परिवर्तन आया है जिसे लगातार तापमान में वृद्धि हुई है अतः अपनी धरती को बचाने के लिए हमें वृक्ष लगाना जरूरी है।इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सबसे सीनियर शिक्षक अनिल पाटिल और कार्यक्रम संयोजन संतोष चौरसिया ने किया। मौके पर विद्यालय शिक्षक महेश बिरला , अनिल कुमार , लोकेन सिंह, देशराज, पुरुषोत्तम शर्मा, मनीषा शास्त्री, अंजली चौरसिया, नीलम निमामा ने कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने एक एक वृक्ष लगा के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.