अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 72वां स्थापना मनाया

0

रितेश गुप्ता, थांदला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई थांदला ने आज 9 जुलाई को 72वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें वक्ता जसवंत डामर, जिला संयोजक ट्राईबल वेलफेयर टिचर्स एसोसिएशन धवल अरोड़ा, पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रीतेश पूर्व जी शर्मा, नगर अध्यक्षपूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बामनिया समेत वक्ताओं ने विद्यार्थी परिषद का विस्तृत परिचय दिया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रताप कटारा छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है अभाविप राजनीति नहीं राष्ट्र नीति सिखाती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है आप सब इस संगठन से जुड़े राष्ट्र निर्माण एंव राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में हम सब युवाओं की भूमिका होनी चाहिए, पर विस्तृत से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पर संगोष्ठी कार्यक्रम एवं महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए शामिल हुए। ईकाई मन्त्री विजय भाभोर,ईकाई उपाध्यक्ष विकास जी भुरिया, SFD प्रमुख कमलेश डामोर, छात्रा प्रमुख भुरी कटारा,अनिता डामोर, गीता भुरिया, पुनमसिग मुणिया ,विपिसिग मुणिया ,अल्केश डामोर , रमलेश,कमलेश डामोर ,नवल चारेल, राहुल कटारा, प्रताप पलासिया, महेश पलासिया, प्रताप निनामा, भूपेंद्र नायक, शक्ति भगोरा, दिलीप भुरिया, वीरेंद्र सिंगाड, शिव मुनिया, दीपक जी मईडा, राधू बारिया, सुनिल डामोर, अकु गणावा,विकास मईडा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एंव अतिथियो का परिचय कैलाश निनामा ने किया। आभार व्यक्त कमलेश जी डामोर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.