बामनिया कोरोना पाजेटिव निकलने के बाद बनाया गया कंटेंटमेंट झोन

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया

बुधवार को वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 7 परिजनों के सैंपल लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकि है। पेटलावद नगर परिषद की टीम ने संबंधित महिला के घर व आसपास के घरों को सेनेटाइज किया। गुरूवार सुबह एसडीएम डॉ. अभयसिंह खराड़ी, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, लोक निर्माण विभाग की एसडीओ रेशम गामड़, पटवारी श्यामपालसिंह चंद्रावत, बामनिया स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष सोलंकी व चौकी प्रभारी एमएस सोलंकी के साथ मुख्य चौराहा स्थित वृद्धा के घर पहुंचे।
बामनिया पहुंचने के बाद एसडीएम डॉ. अभयसिंह खराड़ी ने अपने साथ आए अमले से कंटेनमेंट और बफर झोन के सीमा के बारे में चर्चा की और क्षेत्र का मुआयाना किया। वृद्धा के घर वाली लाइन मुख्य चोरहा से महावीर मंदिर के पास तक को प्रशासन से कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जबकि सामने वाली लाइन और मुख्य चौराहा को बफर झोन बनाकर दोनों ओर के एरिया को सील कर दिया। इस क्षेत्र के लोगों को घरों में ही रहना होगा।झाबुआ लाइव अपने पाठकों से अपील करता है कि वे कोविड-19 महामारी को देखते हुए घर से बाहर जरूरत पडऩे पर ही निकले, मास्क का उपयोग करे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, कोरोना से डरना नहीं लडऩा है

 

झाबुआ लाइव अपने पाठकों से अपील करता है कि वे कोविड-19 महामारी को देखते हुए घर से बाहर जरूरत पडऩे पर ही निकले, मास्क का उपयोग करे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, कोरोना से डरना नहीं लडऩा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.