झाबुआ । आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी का 31वां बलिदान दिवस है और देश के प्रथम गृहमंत्री लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस भी था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सरदार पटेल के चित्र के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र भी शामिल करते हुए आज के समाचार पत्रों में बड़ा विज्ञापन प्रकाशित करवाया है, लेकिन पूर्व वर्षों की परंपरा को तोडते हुए भाजपा सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंदिराजी के बलिदान दिवस पर श्रद्वांजलि स्वरूप कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारत को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में खड़ा करने वाली महान राष्ट्रनेत्री की यह उपेक्षा अक्षम्य एवं निंदनीय है। आज जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा आज जारी बयान में भारत सरकार के इस पक्षपातपूर्ण रवैये को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि बांग्लादेश की लड़ाई के समय इंदिराजी ने जिस विलक्षण और दृण नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था उससे प्रभावित होकर भाजपा के पितृपुरूष अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हु ’’दुर्गा’’ बताते हुए उनकी खुले मन से सराहना की थी। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि देश की महान विभूतियों को राजनीति की ओछी मानसिकता से देखना एक खतरनाक मनोवृत्ति है। देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाली विभूतियों की इस तरह अनदेखी करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।
Trending
- आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, बंगाली डॉक्टरों और उनके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत
- फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ