इंदौर कमिश्नर को सौंपे भूरिया ने झाबुआ कलेक्टर ओर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ सबूत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क (  पालीटीकल डेस्क ) 

कमिश्नर को साक्ष्य देते कांग्रेसी
कमिश्नर को साक्ष्य देते कांग्रेसी

झाबुआ लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष-भाजपा उम्मीदवार व प्रशासनिक अधिकारियो के खिलाफ चुनाव आयोग को कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के सन्दर्भ में इंदौर संभागायुक्त के पास अपना पक्ष रखने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार श्री भूरिया….

रतलाम – झाबुआ क्षेत्र में 21 नवम्बर को होने  रहे उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र में निरंतर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है….जिसको लेकर कांग्रेस निरंतर चुनाव आयोग को मयप्रमाण शिकायत दर्ज करवा रही है….

कांग्रेस की चुनाव आयोग को की गयी शिकायत के सन्दर्भ में चुनाव आयोग ने इंदौर संभागायुक्त को जाँच प्रतिवेदन भेज जाँच करने को कहा है…उसी सन्दर्भ में संभागायुक्त संजय दुबे के पास झाबुआ क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया अपना पक्ष रखने पहुंचे…

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि कांग्रेस नेताओ के साथ श्री भूरिया ने संभागायुक्त महोदय से मिलकर भाजपा द्वारा क्षेत्र में उड़ायी जा रही आचार संहिता के उल्लंघन की मयप्रमाण जानकारी दी…

 

भूरिया ने उन्हें बताया की किस प्रकार पेटलावद क्षेत्र में 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा का आयोजन पेटलावद हादसे में मृत लोगो की आत्मा की शांति के नाम पर किया गया और उसका उपचुनाव को देखते हुए किस प्रकार राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास किया गया…किस प्रकार इस आयोजन के नाम पर आचार संहिता की जमकर धज्जियाँ उड़ायी गयी…

इस कथा के नाम पर मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार के फ़ोटो वाले 5 लाख कैलेंडर क्षेत्र में बांटे गये…पुरे क्षेत्र में जमकर भाजपा नेताओ के फ़ोटो वाले होर्डिंग लगाये गये…खुलेआम भाजपा उम्मीदवार को मंच पर बैठाकर लोगो को साड़िया- पैसे-कलश-हंडे जमकर बांटे गये…लाखो लोगो को भोजन – भंडारे खिलाये गये….भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के अन्य नेता खुद मौजूद रहे…जमकर भाजपा का प्रचार प्रसार इस आयोजन के नाम पर किया गया…कलेक्टर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही…उन्होंने भी इस कार्यक्रम में आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने की कोई कोशिश नही की…प्रशासन के कई अधिकारी क्षेत्र में खुलकर भाजपा के एजेंट के रूप मे कार्य कर रहे है….इसके चलते क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव की सम्भावनाये धूमिल होती दिखाई दे रही है….जिला कलेक्टर  को तुरंत क्षेत्र से हटाया जाये..

इन सब शिकायतों के सम्बन्ध में श्री भूरिया ने सीडी से लेकर फोटोग्राफ व अख़बार में प्रकाशित खबरों की कॉपी भी प्रमाण के रूप में सौपी…

उन्होंने क्षेत्र में पैरामिलेट्री फ़ोर्स की उपस्थिति में चुनाव कराने की मांग की….उन्होंने कहा कि न्याय नही मिलने पर वे न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे….।

इंदौर में आयोजित धर्म सम्मेलन के शासकीय आयोजन में पेटलावद के लोगो को बड़ी संख्या में लाकर भोजन करवाने व मुख्यमंत्री द्वारा बैठक करने तथा घोषणाएँ करने की शिकायत चुनाव आयोग को करने के सन्दर्भ में नरेन्द्र सलूजा ने संभागायुक्त को मयप्रमाण   जानकारी दी..।

इस अवसर पर उनके साथ प.कृपाशंकर शुक्ला , प्रमोद टंडन , नरेन्द्र सलूजा ,  जीतू पटवारी , तुलसी सिलावट ,सत्यनारायण पटेल , जे.पी. धनोतिया , शशि यादव , के .के. यादव , मनीषा शिरोडकर , अनिल शुक्ला , शैलेश गर्ग , अरविन्द जोशी,पी.डी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे…।