हिंदू युवा जनजाति संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपात्र परिवारों को खाद्यान्न योजना का लाभ दिलाने की, की मांग

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
हिंदू युवा जनजाति संगठन झाबुआ ने आज कलेक्टर प्रबल सिपाहा को एक ज्ञापन सौंप अपात्र परिवारों का सर्वे करवाकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की मांग की। कलेक्टर सिपाहा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि जिले के गरीब परिवारों के पास अभी तक पात्रता पर्ची नहीं है लेकिन उनका नाम समग्र आईडी में दर्ज है फिर भी उन परिवारों को सरकारी खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उन सभी परिवारों का सर्वे करवाया जाए ताकि गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री नि:शुल्क गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल सके। वहीं जिले के कुछ ग्रामीण प्रवासी मजदूर है और वे खाद्यान्न नहीं मिलने के कारण सरपंच-सचिवों के चक्कर काटने को मजबूर है। हिंदू युवा जनजाति संगठन ने रामा जनपद की 10 पंचायतों के दो हजार के लगभग ग्रामीणों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि इन परिवारों को प्रधानमंत्री नि:शुल्क गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। वहीं जिलेभर की बात करे तो करीब 70 हजार लोग इस योजना के लाभ से अभी भी वंचित है। इन गरीब लोगों के पास रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं होने से अपना व अपने परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इसलिए जिले में गरीब परिवारों का सर्वे करवाया जाए ताकि सभी गरीबों को शासन की महत्ती योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष कमलेश, अर्जुनसिंह राठौर, सुरेश राठौर, अलकेश, कैलाश चौहान, संजय डामोर, विनोद डामोर, बालसिंह डामोर, विनोद वसुनिया, जोगडिय़ा मावी, विजय मावी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.