झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जनपद मेघनगर में चल रहे निर्माण कार्यो की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक उपयंत्री सहायक यंत्री एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत सचिव बडलीपाडा निलंबित
समीक्षा बैठक में विगत वर्षो 2006-07 से 2013-15 तक के अपूर्ण निर्माण कार्यो के कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं करने तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रगतिरत कार्यो में सक्रिय जाबकार्ड धारी परिवारो के अनुसार ग्राम पंचायतों द्वारा ई-मस्टर रोल जारी नहीं करने तथा वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का अकुशल श्रमिको का लंबित मजदूरी भुगतान आज दिनांक तक नहीं करने एवं प्रगति एवं क्रियान्वयन की स्थिति संतोषप्रद नहीं होने से ग्राम पंचायत सचिव बडलीपाडा को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निलंबित कर दिया। उपयंत्री श्रीवास को निलंबित करने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाने हेतु सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। ग्राम रोजगार सहायक बडलीपाडा, 3 उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 2006 से 2015 तक के कार्य बडी संख्या में 56 ग्राम पंचायत में लंबित होने से ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक संबंधित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के माह अक्टूबर के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। वेतन आहरण तभी किया जावेगा जब कार्यो में प्रगति आएगी।