झाबुआ। नवंबर को रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिये भाजपा प्रत्याशी के रूप मे जिला मुख्यालय झाबुआ पर निर्मला भूरिया द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान एवं केन्द्रीय मंत्रियों के साथ ही प्रदेश मंित्रमंडल के मंत्री की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा कराएगी। उक्त जानकारी बुधवार को पेटलावद में भाजपा के जिला पदाधिकारियो, सभी मंडल अध्यक्षों एवं सेक्ट प्रभारियो की जिला स्तरीय बैठक में संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ ने जानकारी दी। पेटलावद मे आयोजित जिला स्तरीय सेक्टर प्रभारियों की बैठक में लोक सभा निर्वाचन में भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए ब्यूह रचना को अंतिम रूप दिये जाने के लिये बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल के संगठन मंत्री सुरेश आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया तथा जिले के सभी भाजपा मंडलों में चुनाव हेतु की जारही तैयारियों की समीक्षा की गई। संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने कहा कि भाजपा के जनकल्याणकारी कार्यो एवं समूचे अंचल के विकास के लिए उठायए गए कदमों से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बौखला गई है । तथा इस उप चुनाव में भाजपा की जीत षत प्रतिषत पक्की है । श्री बरूआ ने बताया कि 4 नवम्बर को जिला मुख्यालय झाबुआ पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान, केन्द्रीय मंत्रीगणों एवं प्रदेश के मंत्रीगणों की उपस्थिति तथा संसदीय क्षेत्र से हजारों की संख्या में समर्थकों की उपस्थिति में पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया द्वारा लोक सभा के लिये भाजपा प्रत्याशी के रूप मे अपने नामांकन पत्र को दाखिल किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन मंत्री सुरेश आर्य ने कहा कि भाजपा की इस अंचल में जीत निश्चित है और निर्मला भूरिया प्रचण्ड मतो से जीत कर दिल्ली की संसद में प्रतिनिधित्व कर स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के सपनो को साकार करने में अपने अहम भूमिका का निर्वाह करेगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने आगामी 4 नवम्बर को ऐतिहासिक रूप से हजारों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में निर्मला भूरिया द्वारा नामांकन जमा कराएगी। राजनीति के इतिहास की रचना की जाएगी। इस अवसर पर संगठन मंत्री मोहन गिरी, अजय कुश्वाह, मुकामसिंह किराडे,विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, बिहारीसिंह, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मनोहर सेठिया, यशवंत भूरिया, हेमंत भट्ट, भानू भूरिया, सोमसिंह सोलंकी, ष्यामा ताहेड, विश्वास सोनी, गोपालसिंह पंवार, राजेन्द्र सोनी,कमलेश दांतला, गोरसिंह वसुनिया व सभी मंडल अध्यक्षगण, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया ।
Trending
- कैबिनेट मंत्री ने शासकीय हाईस्कूल झिरी में किया साइकिल एवं स्कूटी वितरण
- सीनियर सिटीजन घर, परिवार और समाज की अमूल्य धरोहर होते है – संदीप चौधरी
- भव्य शोभायात्रा और गरबा रास के साथ अजमीढ़ जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया
- बाइक चोर को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत मंत्री निर्मला भूरिया ने पशुपालक को दिया उत्पादन दोगुना करने का मंत्र
- छकतला के जामली गाँव में 6 फीट लम्बा अजगर पकड़ा गया
- लंबे समय से थमी बारिश एक बार फिर शुरू हुई, सुबह से हो रही बारिश
- नशामुक्त भारत अभियान एवं ग्राम तीर्थ यात्रा सप्ताह के तहत मशाल रैली निकाली
- अम्बे माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भंडारा संपन्न हुआ
- बुजुर्ग दंपति से हुई लूट, सोने की चेन और कान की बाली छीन कर ले गए बदमाश