झाबुआ। नवंबर को रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिये भाजपा प्रत्याशी के रूप मे जिला मुख्यालय झाबुआ पर निर्मला भूरिया द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान एवं केन्द्रीय मंत्रियों के साथ ही प्रदेश मंित्रमंडल के मंत्री की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा कराएगी। उक्त जानकारी बुधवार को पेटलावद में भाजपा के जिला पदाधिकारियो, सभी मंडल अध्यक्षों एवं सेक्ट प्रभारियो की जिला स्तरीय बैठक में संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ ने जानकारी दी। पेटलावद मे आयोजित जिला स्तरीय सेक्टर प्रभारियों की बैठक में लोक सभा निर्वाचन में भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए ब्यूह रचना को अंतिम रूप दिये जाने के लिये बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल के संगठन मंत्री सुरेश आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया तथा जिले के सभी भाजपा मंडलों में चुनाव हेतु की जारही तैयारियों की समीक्षा की गई। संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने कहा कि भाजपा के जनकल्याणकारी कार्यो एवं समूचे अंचल के विकास के लिए उठायए गए कदमों से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बौखला गई है । तथा इस उप चुनाव में भाजपा की जीत षत प्रतिषत पक्की है । श्री बरूआ ने बताया कि 4 नवम्बर को जिला मुख्यालय झाबुआ पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान, केन्द्रीय मंत्रीगणों एवं प्रदेश के मंत्रीगणों की उपस्थिति तथा संसदीय क्षेत्र से हजारों की संख्या में समर्थकों की उपस्थिति में पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया द्वारा लोक सभा के लिये भाजपा प्रत्याशी के रूप मे अपने नामांकन पत्र को दाखिल किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन मंत्री सुरेश आर्य ने कहा कि भाजपा की इस अंचल में जीत निश्चित है और निर्मला भूरिया प्रचण्ड मतो से जीत कर दिल्ली की संसद में प्रतिनिधित्व कर स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के सपनो को साकार करने में अपने अहम भूमिका का निर्वाह करेगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने आगामी 4 नवम्बर को ऐतिहासिक रूप से हजारों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में निर्मला भूरिया द्वारा नामांकन जमा कराएगी। राजनीति के इतिहास की रचना की जाएगी। इस अवसर पर संगठन मंत्री मोहन गिरी, अजय कुश्वाह, मुकामसिंह किराडे,विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, बिहारीसिंह, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मनोहर सेठिया, यशवंत भूरिया, हेमंत भट्ट, भानू भूरिया, सोमसिंह सोलंकी, ष्यामा ताहेड, विश्वास सोनी, गोपालसिंह पंवार, राजेन्द्र सोनी,कमलेश दांतला, गोरसिंह वसुनिया व सभी मंडल अध्यक्षगण, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया ।
Trending
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन, ग्रामीणों को पेसा अधिनियम की जानकारी
- बालक छात्रावास के बच्चे अचानक हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज
- अनाज व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पढ़िए क्या मांग की
- संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी जिला स्तरीय जैव विविधता प्रतियोगिता में बाजी मारी
- पुलिस ने ग्राम बिछोली में हुई हत्या का खुलासा किया, समलैंगिक संबंधों की बात फैलाने से आरोपी ने की थी हत्या
- कुरैशी समाज की इज्तेमाई शादी मे 13 जोड़े एक दूसरे को कबुल कर बने हमराह
- SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO राठौर को कलेक्टर ने सम्मानित किया
- तिरुपति बालाजी एवं रामेश्वर के लिए 26 लोगों का जत्था रवाना
- मातृशक्ति की सप्त शक्तियों को समर्पित ‘सप्त शक्ति संगम’: सशक्त परिवार और समाज सृजन का हुआ आह्वान
- जिले में एसआईआर का कार्य सतत रूप से जारी, कलेक्टर के निर्देश पर किया निरीक्षण