28 से लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

0

voting-check-symbol-elegantझाबुआ। लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम में नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्यवाही 28 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टोरेट झाबुआ में रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा लिये जायेगे। रिटर्निंग आॅफिसर की सहायता हेतु अधिकारी, कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्यवाही न्यायालय कलेक्टर, कलेक्टोरट झाबुआ में 28 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11 बजे से संपादित की जावेगी।गठित दल के प्रभारी सैयद अशफाक अली सहायक रिटर्निंग आॅफिसर रहेगे जिनके मार्गदर्शन एवं नियंत्रण निर्देशन में दल कार्य करेगा। दल में सहायक के रूप में अमोद्य श्रीवास्तव प्रबंधक लोक सेवा ग्वारंटी झाबुआ, सुलभ खरे प्रबंधक ई-गवर्नेन्स झाबुआ, एजाज कुरैशी सहा.ग्रेड-2 कलेक्टोरेट झाबुआ, कमलेश जैन सहायक गे्रड-3 कलेक्टोरेट झाबुआ, रंजीत मिश्रा सहा.ग्रेड-3 कलेक्टोरेट झाबुआ, शेख लोक सेवा ग्यारंटी झाबुआ को शामिल किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.