अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से हादसों में तब्दील हुआ मार्ग, रहवासी परेशान

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
कालीदेवी-रोटला से खरडूबड़ी को जोडऩे वाले मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसे का कारण यह है कि कालीदेवी-खरडूबड़ी को जोडऩे वाला मार्ग मेन बाजार से गुजरता है जहां पर एक अंधा मोड़ है और इस अंधे मोड़ से ही तेज रफ्तार में चलने वाले बाइक सवार की या तो आमने-सामने सीधी भिडं़त होती है या फिर वे मोड़ पर आते ही अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं ग्राम में स्पीड ब्रेकर भी नहीं है जिससे गांव में हादसे होते रहते हैं। रोड हादसे से परेशान आसपास के रहवासी परेशान है।

उनका कहना है कि उनके छोटे-बच्चे व बुजुर्ग लोग इस मार्ग से आते जाते हैं भविष्य में उनकी जान को खतरा है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। रविवार शाम करीब 6 बजे एक बोलेरो इस अंधे मोड़ से आई और सामने से एक बकरे को रौंद डाला। वही एक बाइक सवार ने एक ग्रामीण बालिका को टक्कर मार दी और रफुचक्कर हो गया। हादसों से ग्रामीण परेशान है। ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन कोई भीषण दुर्घटना होगी जिसके बाद ही प्रशासन के मताहतों की आंखे खुले।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.