झाबुआ। शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के देवालयों में भी पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ शरदोत्सव मनाया गया। मंदिरों में आकर्षक झांकिया बनाई जाकर भंगवान का श्रृंगार किया गया तथा बाल गोपाल को झुला झुलाया गया राधाकृष्ण मार्ग स्थित राधाकृष्ण सरकार के मंदिर में महंत मनीष बैरागी द्वारा भगवान का ष्वेत परिधान से किया गया मनमोहक श्रृंगार निहारने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। वही श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मे शरद पूर्णिमा के अवसर पर समाज के पितृ पुरूष भगवान अजमीढ की जयंती पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई गई। भगवान श्री सत्यनारायण का आकर्षक श्रृंगार पं. प्रदीप भट्ट द्वारा किया गया। अजमीढ़ जयंती के अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सोनी, सचिव नंदकिशोर ,मुख्य संयोजक मुकेश अग्रेाया, सरंक्षक बद्रीलाल सोनी, प्रदीप सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी, विनोद मिंडिया महेन्द्र मिंडिया, प्रदीप रूनवाल, कुंता सोनी, लक्ष्मी सोनी, सुनीता सोनी, चंचला सोनी, राधा सोनी समेत बडी संख्या में समाज ने रात्रि 12 बजे भगवान की महामंगल आरती में भाग लिया। इस अवसर पर मीठे केशरिया दूध का वितरण किया गया ।मंदिर में रात्री 9 बजे से 12 तक महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए। वही दषा नीमा समाज के चारभुजा मंदिर पर भीर पण्डित विश्वनाथ शुक्ला द्वारा भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। रात्रि 9 से 12 बजे तक यहां भी भजन कीर्तन आयोजित हुए तथा रात्रि 12 बजे महा मंगल आरती के बाद दूध एवं खिचडे की प्रसादी का वितरण किया गया। गोवर्धन नाथ की हवेली में भी शरद पूर्णिमा उत्सव पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। नगर के सभी देवालयों में मध्यरात्रि में महामंगल आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।
Trending
- SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO राठौर को कलेक्टर ने सम्मानित किया
- तिरुपति बालाजी एवं रामेश्वर के लिए 26 लोगों का जत्था रवाना
- मातृशक्ति की सप्त शक्तियों को समर्पित ‘सप्त शक्ति संगम’: सशक्त परिवार और समाज सृजन का हुआ आह्वान
- जिले में एसआईआर का कार्य सतत रूप से जारी, कलेक्टर के निर्देश पर किया निरीक्षण
- पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, ऑटो डील और फार्म हाउस से चोरी गया डेढ़ लाख का मशरूका बरामद
- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आदर्श ग्राम में बोरी बंधान का कार्य किया
- ग्राम ढेबर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, दो की मौत
- कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल
- बाइक सवार को ट्रॉले ने मारी टक्कर, देवर-भाभी ने मौके पर दम तोड़ा
- कुरैशी समाज की इज्तेमाई शादी 24 नवंबर को, छः जिला जमात द्वारा मालवा-निमाड़ मे दिए जा रहे हे दावतनामे