टैक्स माफी और अन्य मांगों का निराकरण नहीं होने तक प्रदेश में नहीं चलेगी यात्री बसें, जिला बस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
बस संचालकों की प्रादेशिक स्तर पर प्राइम रुट बस आनर्स ऐसोसिएशन के आव्हान पर प्रदेश मे बस संचालन बंद की सूचना एवं बस एसोसिएशन की मांगो के निराकरण को लेकर जिला बस एसोसिएशन ने मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन एसडीएम विजय मंडलोई को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से बताया गया कि प्रदेश में 50 फ़ीसदी यात्रियों को लेकर बसों का संचालन किसी भी ढंग से लाभप्रद व जनहित में नहीं होने से बसों का संचालन आगामी आदेश तक बंद रहेगा। ज्ञापन में आगे बताया गया कि कोरोना वायरस के लाकडाउन के तहत मध्यप्रदेश मे बस संचालन विगत 23 मार्च 2020 से पूर्ण रूप से बंद पड़ा है। संपूर्ण मध्य प्रदेश की लगभग 35 हजार से अधिक निजी यात्री बसो का लाकडाउन के दौरान संचालन बंद है। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार 1 जून 2020 से संपूर्ण प्रदेश की बसों का संचालन आगामी आदेश तक बंद रहेगा। ज्ञापन के माध्यम से बस मालिकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया कि आप मोटर मालिकों की मांगों का निराकरण करें ताकि प्रदेश में बसों का संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके।