दुरस्त पहाड़ी व डूब क्षेत्रों में जनजाग्रति की पहल कर आकास-अजाक्स संगठन ने राहत सामग्री का किया वितरण

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले के दुरस्त पहाड़ी एवं डूब क्षेत्रो में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनजाग्रति की पहल कर आकास एवं अजाक्स की मुहिम “एक कदम गाँव की ओर” के तहत अति गरीब, भूमिहीन, मछलियों के भरोसे, दाहड़की कर जीवन यापन करने वाले ग्राम सकरजा के 33, खुन्दी के 43, मेंडी की माल के 12, अंजनबारा के 30 एवं नदि सिरखडी के 25 परिवारों को राहत खाद्य सामग्री के रूप में आटा, चावल, प्याज, नमक एवं तेल अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र भयडिया, आकास जिला कार्यकारी अध्यक्ष पी.एस. चौहान, आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा, अजाक्स उपाध्यक्ष नितेश अलावा, रतनसिंह रावत आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, जितेंद्रसिंह चौहान सोण्डवा आकास अध्यक्ष रायसिंह आवासीय, जयस राज्य प्रभारी मुकेश रावत, विक्रम चौहान व अरविंद कनेश के नेतृत्व में गत रविवार को सामग्री वितरित की गई ।
साथ ही सोण्डवा की चिकित्सक टीम के द्वारा सभी उपस्थिति ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां का वितरण जरूरतमन्दों को की गई है। इसके पूर्व अलीराजपुर से राहत सामग्री वाहन को आकास के जिला अध्यक्ष टी. एस. मण्डलोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सामग्री वितरण के दौरान पदाधिकारियों के द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के बारे में विस्तृत चर्चा कर सुरक्षित रहने की अपील की। इस अवसर पर सोण्डवा आकास एवं अजाक्स के पदाधिकारी श्री बहादुरसिंह, छितु सिंह बामनिया, कलसिंह डावर, रोहित पडियार, अमरसिंह चौहान, जन्दू पराड़, नारायण अलावा, बहादुर डावर, राधुसिंह बघेल, कमल रावत, चुपसिंह निगवाल, रतन ठकराव एवं जय आदिवासी युवा शक्ति के दीपक, दिनेश रावत, गुड्डू बरेला, आदि उपस्थित रहे। राहत सामग्री पाकर समाज जनो ने खुशी जाहिर करते हुए जिला कोर कमेटी अलीराजपुर का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.