कोरोना के कारण ईदुल फितर का पर्व साधारण मना;   बिना गले मिले ही दी मुबारकबाद

0

राज सरतालिया@पारा 

रमजान के एक महीने के रोजे के बाद रविवार शाम को ईद का चांद दिखने पर आज सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियो द्वारा ईद का त्योहार मनाया व एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते पूरा रमजान माह कब निकल गया पता नही चला वही ईद का चांद दिखने पर आम तोर पर उत्साह भी कम रहा। ईद की नमाज नगर की जमा मसजीद मे शासन के निर्देशानुसार पढी गई वही सोश्यल डिस्टंसिग का पालन करने के कारण नमाज मे सिर्फ पांच लोग ही उपस्थित हो पाए। जहा पर मुरादाबाद के हाफिज मोहम्मद मुस्लिम ने ईद की नमाज पढवाई। बाकी लोगो ने अपने अपने घरो पर ही ईद की नमाज अदा  की। सभी ने एक दूसरे को सोश्यल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर तहसीलदार प्रविण अहोरी व पारा पुलिस चैकि प्रभारी रमेश कोली ने जामा मस्जीद पहुच कर सदर सलेल पठान, सेकेट्री सैयद शोकतअली समेंत मुस्लीमजनो को ईद की मुबारकबाद दी।

फोटो-2- जामा मस्जीद पारा पर मुस्लिम धर्मावलंबियो के साथ तहलसीदार व चैकि प्रभारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.